खुशखबरी : अब हफ्ते में 3 दिन मिलेगी छुट्टी, 4 दिन में 6 घंटे की ही होगी शिफ्ट

काम के बोझ को कम करने और परिवार को ज्यादा समय देने के लिए कर्मचारियों के लिए एक खास प्रस्ताव के साथ बड़ी खुशखबरी आई है। इस प्रस्ताव के मुताबिक कर्मचारियों को हफ्ते में 4 दिन काम करना होगा। इसके अलावा प्रस्ताव में काम करने के घंटों में भी कटौती की गई है। अब कर्मचारियों को 8 की बजाय 6 घंटे काम करना होगा।

खुशखबरी

ये प्रस्ताव फिनलैंड की नई प्रधानमंत्री सना मरीन ने पेश किया है। 34 साल की सना मरीन दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री बनने की वजह से पहले भी सुर्खियों में रही हैं। नई जिम्मेदारी संभालने के बाद सना मरीन एक बार फिर से चर्चा में हैं। सना मरीन जो प्रस्ताव पेश किया है उसके मुताबिक, फिनलैंड के कर्मचारियों को अब हफ्ते में 3 दिन की छुट्टी मिलेगी।

ये खुशखबरी वाला प्रस्ताव लाने के लिए पीछे सना मरीन का मानना है कि इससे लोग अपने परिवार को समय देने के साथ-साथ अपने अधूरे शौक भी पूरे कर पाएंगे। फिनलैंड के लोगों ने इस प्रस्ताव का स्वागत किया है। हालांकि हफ्ते में 4 दिन काम करने के प्रस्ताव की कई जगह आलोचना भी की जा रही है। ब्रिटेन के एक नेता और लेखक डैनियल हन्नान का कहना है कि हमें भी हफ्ते में 4 दिन ही काम करने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन हम चाह कर भी ऐसा नहीं कर रहे हैं।

डैनियल हन्नान का कहना है कि हफ्ते में सिर्फ 4 दिन काम करने से काम की क्षमता प्रभावित होती है। हालांकि कुछ सर्वे की मानें तो कम घंटे काम करने से काम की प्रोडक्टिविटी बढ़ती है। पिछले साल Microsoft जापान ने हफ्ते में 4 दिन काम करने का ट्रायल किया था। ट्रायल में पता चला कि हफ्ते में 4 दिन काम करने से लोगों की वर्क प्रोडक्टिविटी में 40 फीसदी की वृद्धि हुई।

वहीं मेलबोर्न के एक संगठन ने हर दिन 6 घंटे काम करने को लेकर सर्वे कराया था। सर्वे में पता चला कि 6 घंटे काम करने के दौरान लोग बेकार के ईमेल भेजना, लंबी मीटिंग करना और बेवजह का इंटरनेट यूज करने जैसे काम नहीं करते हैं।

एलेक्ट्रा लाइटिंग, थिंक प्रोडक्टिव और पोर्टकुलिस लिगल्स जैसे ज्यादार ब्रिटिश बिजनेस सफलतापूर्वक फोर डे वीक आइडिया पर काम कर रहे हैं। हेनले बिजनेस स्कूल की एक स्टडी के अनुसार, 77 फीसदी वर्कर्स का कहना था कि हफ्ते में चार दिन काम करने से उनके जीवन में कई तरह के सुधार आए हैं।

स्वीडन में नर्सों के लिए छह घंटे काम करने का खुशखबरी वाला प्रस्ताव पास होने के बाद ये गौर किया गया कि वो पहले से ज्यादा स्वस्थ, खुश और ज्यादा ऊर्जावान हो गईं थीं।

Back to top button