खुफिया एजेंसी रच रही मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की हत्या की साजिश, पाक की उडी नींद बढ़ाई सुरक्षा
नई दिल्ली: पाकिस्तान मुंबई में हुए आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की सुरक्षा बढ़ाने की तैयारी में है। पाकिस्तानी अधिकारियों ने पंजाब के गृह विभाग को चिट्ठी लिखी। चिट्ठी में उन्होंने हाफिज सईद को कड़ी सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।
दरअसल, पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि विदेशी जासूसी एजेंसी हाफिज सईद को मारने की योजना बना रही है। हाफिज सईद की सुरक्षा के मद्देनजर अधिकारियों ने विभाग को पत्र लिखकर मुंबई आतंकवादी हमले के मुख्य साजिशकर्ता हाफिज सईद की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की बात कही है।
बता दें कि राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक प्राधिकरण ने पत्र में कहा है कि एक विदेशी खुफिया एजेंसी ने सईद की हत्या के लिए एक प्रतिबंधित संगठन के दो सदस्यों को आठ करोड़ रुपए दिए हैं। इसमें पंजाब के गृह विभाग से कहा गया है कि वह जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद की पुख्ता सुरक्षा सुनिश्चित करे।
ये भी पढ़ें: अगर इस दिशा में रखेंगे घर का फर्नीचर, तो घर में होगी धन की अपार वर्षा
आतंकी सरगना हाफिज सईद आतंकवाद निरोधक कानून, 1997 के तहत 30 जनवरी से लाहौर स्थित अपने घर में नजरबंद है। गृह विभाग ने पिछले महीने जनसुरक्षा कानून के तहत उसकी नजरबंदी 30 दिन (26 नवंबर तक) के लिए बढ़ा दी थी।
ये भी पढ़ें: बार गर्ल बनकर सपना चौधरी ने लगाए जोरदार ठुमके ‘टैटू’ का देखे….वीडियो
जून 2014 में अमेरिका ने जमात-उद-दावा को एक विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया था। अमेरिका ने आतंकवादी गतिविधियों में भूमिका के लिए जेयूडी प्रमुख सईद पर एक करोड़ डॉलर का इनाम घोषित किया है।