खुद के ही रिसेप्शन में नहीं पहुंच पाए नवविवाहित कपल, पर्दाफाश हुई चौंकाने वाली वजह

इस कहानी के केंद्र में हैं मेधा क्षीरसागर और संगम दास। दोनों सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और बेंगलुरु में नौकरी करते हैं। 23 नवंबर को भुवनेश्वर में उनकी शादी पूरे रीति-रिवाज और खुशी के माहौल में संपन्न हुई। आगे जो हुआ उसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
कभी सुना है कि किसी की शादी का रिसेप्शन तो हो जाए, लेकिन दूल्हा-दुल्हन ही वहां पहुंच न पाएं? कर्नाटक के हुब्बाली में बिल्कुल ऐसा ही अजीब, हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। वजह? इंडिगो एयरलाइंस की लगातार उड़ानें कैंसिल होना। पिछले चार दिनों में एयरलाइन ने हजार से भी ज्यादा फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं, जिसका सीधा असर आम लोगों की जिंदगी पर पड़ा है। इसी गड़बड़झाले में एक नए शादीशुदा सॉफ्टवेयर इंजीनियर कपल भी फंस गया, जिसका रिसेप्शन पूरी तरह प्लान होने के बावजूद वर्चुअली करना पड़ा। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह मामला मेधा क्षीरसागर और संगम दास का है। दोनों बेंगलुरु में जॉब करते हैं और 23 नवंबर को ओडिशा के भुवनेश्वर में उनकी शादी धूमधाम से हुई थी। शादी के बाद मेधा के शहर हुब्बाली में एक शानदार रिसेप्शन रखा गया था, जहां रिश्तेदार से लेकर दोस्त थे। सब कुछ परफेक्ट चल रहा था, लेकिन कुदरत को शायद कुछ और ही मंजूर था।
अपनी ही रिसेप्शन पार्टी में नहीं पहुंच पाया कपल
कपल ने 2 दिसंबर की भुवनेश्वर से बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो फ्लाइट बुक की थी। प्लान यह था कि पहले बेंगलुरु पहुंचेंगे, वहां से आगे हुब्बाली निकल जाएंगे और शाम तक रिसेप्शन में एंट्री मारेंगे। मगर रिसेप्शन से ठीक पहले इंडिगो ने उनकी फ्लाइट कैंसल कर दी। उन्होंने तुरंत दूसरी फ्लाइट देखने की कोशिश की, लेकिन अगले दिन भी वही स्थिति, लगातार कैंसिलेशन। धीरे-धीरे उन्हें समझ आने लगा कि अब ग्रैंड रिसेप्शन में जाना मुमकिन ही नहीं हो पाएगा।
कपल ने निकाला ये रास्ता
उधर हुब्बाली में मेधा की फैमिली और मेहमान पूरा इंतजाम करके बैठ चुके थे। स्टेज तैयार था, लाइट्स लगी थीं, खाना बन चुका था, लेकिन दूल्हा-दुल्हन का कोई पता नहीं। इवेंट कैंसिल करना नामुमकिन था, क्योंकि सब कुछ सेट था और सारे मेहमान भी पहुंच चुके थे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अटेंड किया रिसेप्शन
ऐसे में कपल ने एक ही रास्ता निकाला। रिसेप्शन में वीडियो कॉल के जरिए शामिल होने का। मेधा और संगम ने भुवनेश्वर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा रिसेप्शन अटेंड किया। मेहमान स्क्रीन पर दोनों को देखकर चकित भी थे और दुखी भी कि इतना बड़ा दिन कपल को डिजिटल तरीके से बिताना पड़ा। मेधा की मां ने बताया कि उनके पास कोई और विकल्प ही नहीं था। आखिरी समय में कार्यक्रम को रोकना मुश्किल था, इसलिए तकनीक का सहारा लेना ही सबसे बेहतर फैसला लगा।





