क्रेनबेरी का पन्ना बानाने का सबसे आसान तरीका

क्रेनबेरी का पन्ना रेसिपी: गर्मी एक ऐसा मौसम होता है जब आप ढेर सारे रिफ्रेशिंग ड्रिंक्स बनाकर पी सकते हैं और गर्मी को दूर भगा सकते हैं। क्रेनबेरी पन्ना एक स्वीट और टैंगी ड्रिंक है जिसे जीरा, इलाइची, काला नमक, गुड़ और क्रेनबेरी से बनाया जाता है। इसे ठंडा करके, ऊपर से चिया सीड, सोडा और पुदीने के पत्ते डालकर सर्व करें।

क्रेनबेरी का पन्ना की सामग्री

  • 1 कप फ्रेश फिरोजन क्रेनबेरी
  • 1 कप ड्राई क्रेनबेरी
  • 5 कप पानी
  • जीरा पाउडर
  • इलाइची पाउडर
  • काला नमक
  • गरम मसाला पाउडर
  • हरी मिर्च
  • गुड़
  • क्लब सोडा
  • पुदीने
  • चिया सीड्स

क्रेनबेरी का पन्ना बनाने की वि​धि

  • 1.ऊपर बताई गई सारी सामग्री को धीमी आंच पर 40 मिनट तक लिक्विड कम होने तक पकाएं।
  • 2.इसको ब्लेंड करके प्यूरी कर लें और ठंडा करें।
  • 3.एक गिलास में 2 बड़े चम्मच चिल्ड प्यूरी डालें और इसमें एक छोटा चम्मच चिया सीड्स, आइस क्यूब्स क्लब सोडा डालें।
  • 4.पुदीने के पत्तों से गार्निश करें।
Back to top button