क्रेडिट कार्ड से कैसे करें UPI पेमेंट? यहां जानें…

पिछले कुछ वक्त में डिजिटल पेमेंट को और आसान बनाने के लिए क्रेडिट कार्ड से भी UPI पेमेंट करने की सुविधा मिल चुकी है। अभी ज्यादातर RuPay क्रेडिट कार्ड से आप सीधे UPI पेमेंट तक कर सकते हैं। पहले यह सुविधा सिर्फ डेबिट कार्ड और बैंक अकाउंट से जुड़ी हुई थी। हालांकि अब चुनिंदा बैंक के क्रेडिट कार्ड से भी UPI पेमेंट की जा सकती है। इसे स्टेपअप करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। चलिए इसके बारे में जानें…

कैसे करें क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट
इसके लिए सबसे पहले अपने UPI ऐप जैसे PhonePe, Google Pay, Paytm को ओपन करें।
अब आपको यहां एक नया ‘Add Payment Method’ ऐड करना होगा।
इसके बाद बैंक सेलेक्ट करने पर क्रेडिट कार्ड लिंक करने का ऑप्शन मिलेगा।
हालांकि अभी ज्यादातर RuPay क्रेडिट कार्ड पर ही UPI पेमेंट का सपोर्ट मिलता है।
क्रेडिट कार्ड को UPI ऐप से लिंक करने के बाद एक नया UPI PIN सेट करें।
अब आपको किसी भी Merchant पेमेंट करते वक्त ‘Bank Account’ की जगह ‘Credit Card’ भी दिखाई देगा।
इधर से आप जो चाहें वो पेमेंट मेथड चुन सकते हैं।

नॉर्मल यूजर को नहीं भेज पाएंगे पैसे
हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि ये सुविधा सिर्फ Merchant पेमेंट के लिए ही उपलब्ध है। यानी इसका मतलब है कि आप क्रेडिट कार्ड से UPI के जरिए सिर्फ दुकानों, ऑनलाइन शॉपिंग या किसी भी Businessman को ही पेमेंट कर सकते हैं। अगर सामने वाले का Merchant अकाउंट नहीं है तो आप क्रेडिट कार्ड से UPI के जरिए पेमेंट नहीं कर पाएंगे। वहां आप सिर्फ बैंक से ही पेमेंट कर सकते हैं।

इससे आपको कैसे फायदा?
आजकल आपको हर दुकान पर ही Merchant पेमेंट वाला ही QR कोड मिलता है, यानी आप इन दुकानों पर आसानी से क्रेडिट कार्ड के साथ UPI के जरिए पेमेंट कर सकते हैं। इससे आपको पेमेंट में ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी मिलेगी। साथ ही बैंकिंग सिस्टम में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल और ज्यादा बढ़ेगा। इसके अलावा छोटे व्यापारी भी आसानी से डिजिटल पेमेंट ले सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button