क्रीम लगाकर सोई महिला, सुबह उठी तो बन गया नागिन जैसा शरीर

इंटरनेट पर सर्च करते-करते उन्हें एक क्रीम मिली प्योर ट्रेडिशनल चाइनीज मेडिसिन क्रीम। नाम में प्योर और हर्बल शब्द देखकर टिंगटिंग को यकीन हो गया कि यही सही इलाज है। लोगों के रिव्यू भी बढ़िया थे तो उन्होंने फौरन इसे मंगवा लिया।
कभी-कभी हम एक छोटी सी बात को नजरअंदाज कर देते हैं और वही आगे चलकर हमारी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती साबित हो जाती है। चीन के जिआंगसु प्रांत की रहने वाली 40 साल की टिंगटिंग की कहानी बिल्कुल ऐसी ही है। बात काफी पुरानी है, जब टिंगटिंग के पैर पर हल्की खुजली और कुछ लाल धब्बे नजर आए। उन्हें लगा, “अरे कुछ नहीं। शायद एलर्जी होगी।” उन्होंने इसे सीरियसली नहीं लिया और डॉक्टर के पास जाने के बजाय खुद ही इलाज ढूंढने लगीं। हालांकि, बाद में जो हुआ उसे जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह घटना
इंटरनेट पर सर्च करते-करते उन्हें एक क्रीम मिली प्योर ट्रेडिशनल चाइनीज मेडिसिन क्रीम। नाम में प्योर और हर्बल शब्द देखकर टिंगटिंग को यकीन हो गया कि यही सही इलाज है। लोगों के रिव्यू भी बढ़िया थे तो उन्होंने फौरन इसे मंगवा लिया। शुरू के कुछ महीनों में जबर्दस्त असर दिखा। खुजली खत्म हो गई, लाल धब्बे गायब और त्वचा पहले से ज्यादा चमकदार दिखने लगी। टिंगटिंग को लगा उन्होंने एक जादुई इलाज खोज लिया है।
क्रीम बना शरीर की दुश्मन
लेकिन उन्हें क्या पता था कि यही क्रीम धीरे-धीरे उनके शरीर की सबसे बड़ी दुश्मन बनने वाली है। वो वर्षों तक उसी क्रीम का इस्तेमाल करती रहीं। बिना किसी डॉक्टर से सलाह लिए। धीरे-धीरे उनका शरीर इस पर निर्भर होने लगा। समय के साथ क्रीम का असर उल्टा पड़ने लगा। उनके शरीर पर लाल और बैंगनी रंग की सांप जैसी लकीरें बनने लगीं, पैरों में सूजन आ गई, थकान, उल्टियां और कमजोरी बढ़ने लगी। हालत इतनी खराब हो गई कि आखिरकार उन्हें नानजिंग के झोंगडा अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
इस वजह से बदला त्वचा का रंग
अस्पताल में त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. वांग फेई ने जांच के बाद जो बताया, उसने सबको हैरान कर दिया। जिस क्रीम को टिंगटिंग हर्बल समझकर लगा रही थीं, उसमें भारी मात्रा में स्टेरॉयड्स मिले। लंबे समय तक स्टेरॉयड्स इस्तेमाल करने से शरीर का हार्मोनल सिस्टम पूरी तरह बिगड़ जाता है। टिंगटिंग के मामले में तो एड्रेनल ग्लैंड फेल्योर जैसी गंभीर स्थिति हो गई थी। यानी शरीर अंदर से टूटने लगा था। डॉक्टर वांग फेई ने चेतावनी दी, “हर चीज जो नेचुरल या हर्बल बताई जाती है। वो जरूरी नहीं कि सुरक्षित हो। इंटरनेट पर दिए गए झूठे दावों पर भरोसा करने से शरीर को स्थायी नुकसान हो सकता है।” फिलहाल टिंगटिंग का इलाज जारी है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है। लेकिन उनकी ये कहानी सिर्फ एक खबर नहीं है। ये एक चेतावनी है।





