क्या होता है लीव-इन कंडीशनर? फ्रिजी बालों को मैनेज करने के लिए ऐसे करें घर पर तैयार

अगर आप भी फ्रिजी और रूखे बालों से परेशान हैं, जो बिल्कुल काबू में नहीं आते, तो यह आर्टिकल खास आपके लिए ही है। जी हां, केमिकल वाले प्रोडक्ट्स न सिर्फ जरूरत से ज्यादा महंगे होते हैं, बल्कि लंबे समय में जाकर यह हेयर डैमेज की वजह भी बन सकते हैं। ऐसे में, अब आप अपने घर की कुछ चीजों से एक ऐसा शानदार Leave-In कंडीशनर बना सकते हैं, जो आपके डैमेज बालों को भी नई जिंदगी दे सकता है।
क्या आपके बाल भी सुबह उठते ही बिजली के तार जैसे लगने लगते हैं? क्या मौसम बदलते ही फ्रिज इतना बढ़ जाता है कि कंघी भी शरमा जाए? अगर हां, तो आप अकेले नहीं हैं। रूखे, बेजान और उलझे हुए बालों की समस्या से लाखों लोग जूझ रहे हैं। हम महंगे सीरम और कंडीशनर पर पैसे खर्च करते हैं, लेकिन नतीजा फिर भी वही ‘बेकाबू’ बाल।
ऐसे में, हम आपको किचन की कुछ सीक्रेट चीजों से आज एक ऐसा सस्ता लीव-इन कंडीशनर बनाना सिखाने जा रहे हैं, जो आपके डैमेज बालों को अंदर से रिपेयर करेगा। यकीन मानिए, यह नुस्खा आपके बालों को सैलून जैसी चमक देगा, और वो भी बिना किसी हानिकारक केमिकल के। बस कुछ ही मिनटों में, आपके बाल हो जाएंगे पूरी तरह से मैनेजबल। आइए जानते हैं कैसे।
क्या होता है लीव-इन कंडीशनर?
यह एक लाइटवेट हेयर केयर फॉर्मूला होता है जिसे बालों को धोने के बाद और या बिना धोए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। खास बात है कि इसे लगाने के बाद आपको बाल धोने की जरूरत नहीं होती। यह आपके बालों पर एक पतली प्रोटैक्टिव लेयर की तरह काम करता है, जो उन्हें पूरे दिन नमी और पोषण देता रहता है।
लीव-इन कंडीशनर क्यों है जरूरी?
फ्रिजी बाल अक्सर बहुत रूखे होते हैं और नमी की कमी के कारण बेजान दिखते हैं। लीव-इन कंडीशनर बालों को डीप हाइड्रेशन देता है, उलझनों को दूर करता है, और उन्हें बाहर की धूल, प्रदूषण और हीट स्टाइलिंग से होने वाले नुकसान से बचाता है। यह बालों को स्मूथ, शाइनी और मैनेज करने में आसान बनाता है। इसे अक्सर हल्के नम बालों पर लगाया जाता है।
‘सुपर-स्मूथिंग’ लीव-इन कंडीशनर बनाने का तरीका
यह तरीका इतना आसान है कि कोई भी इसे बना सकता है। इसके लिए आपको बस कुछ चीजों की जरूरत है:
एलोवेरा जेल: 2 बड़े चम्मच (बालों को नमी देता है और शांत करता है।)
नारियल तेल/आर्गन ऑयल: 1 छोटा चम्मच (डीप कंडीशनिंग के लिए।)
गुलाब जल: 4-5 बड़े चम्मच (इसे पतला करने और अच्छी खुशबू के लिए।)
ग्लिसरीन: 1/2 छोटा चम्मच (बालों में नमी बनाए रखने में मदद करता है, वैकल्पिक।)
ऐसे करें इस्तेमाल
एक छोटी स्प्रे बोतल या कटोरी में सभी चीजों को मिला लें। इन्हें तब तक हिलाएं जब तक ये एकसार न हो जाएं। अगर आप स्प्रे बोतल इस्तेमाल कर रहे हैं, तो तेल और पानी को अच्छे से घुलने दें। आपका होममेड लीव-इन कंडीशनर तैयार है।
बालों को शैम्पू और नॉर्मल कंडीशनर से धोने के बाद, उन्हें तौलिए से हल्का-सा सुखा लें।
जब बाल हल्के नम हों, तब इस मिक्सचर को थोड़ा-थोड़ा करके पूरे बालों पर स्प्रे करें या हाथों से लगाएं। ध्यान रहे, स्कैल्प पर नहीं लगाना है, सिर्फ लंबाई और सिरों पर लगाएं।
इसके बाद बालों को जैसे आप स्टाइल करते हैं, वैसे करें। आपको तुरंत महसूस होगा कि आपके बाल कितने सॉफ्ट और मैनेज करने में आसान हो गए हैं।
इस कंडीशनर में मौजूद एलोवेरा में विटामिन A, C, और E होते हैं, जो डैमेज बालों को ठीक करते हैं। नारियल का तेल बालों के अंदर जाकर प्रोटीन लॉस को रोकता है, जिससे बाल मजबूत बनते हैं और गुलाब जल बालों को फ्रेश और चमकदार लुक देता है।





