क्या आप जानते हैं, चीन और भारत में से कोन है सबसे, ‘भ्रष्ट देश’

बर्लिन की भ्रष्टाचार आकलन एवं निगरानी संस्था ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल (टीआई) ने भ्रष्टाचार के मामले में दुनिया के कुल 176 देशों की सूची में भारत को 79वें स्थान पर रखा है.

क्या आप जानते हैं, चीन और भारत में से कोन ह सबसे, 'भ्रष्ट देश'

टीआई की ‘सीपीआई-2016’ की रपट के अनुसार, न्यूजीलैंड और डेनमार्क को सबसे कम भ्रष्टाचार वाला देश बताया गया है. सर्वेक्षण में इन देशों को 90 अंक मिले हैं, जबकि सोमालिया को सबसे भ्रष्ट देश बताया गया है और उसे केवल 10 अंक मिले हैं.

‘करप्शन परसेप्शन इंडेक्स-2016’ में भारत और चीन को भ्रष्टाचार के मामले में एक साथ 79वें स्थान पर रखा गया है. टीआई के सर्वेक्षण में दोनों देशों ने 40-40 अंक हासिल किए हैं.

पिछले साल ‘करप्शन परसेप्शन इंडेक्स-2015’ की रपट में भारत 38 अंक हासिल करके 76वें स्थान पर था.
पिछले साल के सीपीआई सर्वेक्षण में कुल 168 देशों को शामिल किया गया था, जबकि इस साल इस सर्वे में 176 देश शामिल हैं.

सर्जिकल स्ट्राइक करने वाले वीर सैनिकों को २६ को करेंगे सम्मान

टीआई के इंडेक्स-2016 के अनुसार कुल 176 देशों मे से करीब दो तिहाई देशों की भ्रष्टाचार रैंकिंग में गिरावट आई है. ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ‘करप्शन परसेप्शन इंडेक्स-2016’ (सीपीआई-2016) के लिए कई स्तरों पर सर्वेक्षण के बाद देशों को अंक प्रदान करता है, जिसके आधार पर सर्वेक्षण में शामिल देशों में भ्रष्टाचार की स्थिति का अनुमान लगाया जाता है.

गिनीज बुक में तीसरी बार दर्ज हुआ नाम, फिर भी संघर्ष करते रहेंगा ये ब्यक्ति!

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नया निर्देश जारी किया है. इसके तहत उम्‍मीदवार हफ्ते में दो लाख रुपये तक निकाल सकेंगे.

Back to top button