क्या आपका पार्टनर करता है ऐसी हरकतें, तो समझ जाएं कि वो…

आपको हाल ही में किसी से प्यार हुआ है। आपके पार्टनर की बातें किसी को भी अपना दीवाना बना सकती है। वो इतनी हंसमुख है कि उसके चेहरे से नजर नहीं हटती। अगर आपका भी अपने पार्टनर के बारें में यही सब सोचना है तो थोड़ी सावधानी जरूरी है। अपनी किसी भी तरह की राय बनाने से पहले एक बार ये निश्चित कर लें कि कहीं आपकी दोस्त कोई मनोरोगी तो नहीं। आगे की स्लाइड्स में क्लिक करके जानें कैसे पता करें किसी मनोरोगी के बारे में ।

क्या आपका पार्टनर करता है ऐसी हरकतें, तो समझ जाएं कि वो...

झूठा

कोई भी मनोरोगी बेहद झूठा होता हैं। वो हर बात में झूठ बोलता है। लोग जिस तरह सांस लेते होंगे वो उस रफ्तार से झूठ का सहारा लेता है। 

आपको पागल बनाने की कोशिश

कोई भी मनोरोगी अपना झूठ पकड़े जाने पर आपको ही गलत साबित करने में जुट जाता है। वो आपको पागल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ता। 

अहंकार से भरे होते हैं

मनोरोगी व्यक्ति किसी भी चीज से पहले अपने अंहकार को अहमियत देते हैं। ऐसे लोग अपनी गलतियों के लिए भी दूसरों को ही जिम्मेदार ठहराते हैं। 

सामाजिक मानदंडों की उपेक्षा

मनोरोगी व्यक्ति सामाजिक मानदंडों की उपेक्षा करता हुआ नजर आएगा। वो हमेशा समाज के बनाए हुए नियम और कानूनों को तोड़ने की बातें करता रहता है। उसे लगता है कि ये नियम उस पर लागू नहीं होते हैं। 

Back to top button