कौनसे ब्यूटी टिप्स बनाऎंगे आपको खूबसूरत?

ज्यादातर महिलाएं ब्यूटी एडवाइज को लेकर काफी संशयी होती है और खूबसूरत दिखने के लिए उपयोग में आने वाले प्रोडक्टस को लेकर भी कंफयूज रहती है। आप हमेशा हेयर,मेकअप और स्किन प्रॉब्लम्स को लेकर परेशान रहते है। ब्यूटी प्रॉडक्टस पर विश्वास नहीं कर पाते क्योंकि उनमे मौजूद कैमिकल्स किसे सूट करे और किसे नहीं पता ही नहीं चलता? चलिए आपको कुछ आसान ब्यूटी टिप्स बताते है जिनको उपयोग से आपको प्रॉब्लम्स फेस नहीं करनी पड़गी।
नो ब्लेमिश स्किन
अपनी त्वचा की देखभाल करना ब्यूटी के लिए बेहद जरूरी है। बहुत सारी स्किन प्रॉब्लम्स होती है जैसे पिंपल्स,ब्लैकहेड्स और दाग-धब्बें आदि जिनसे कुछ सिम्पल घरेलू उपायों से ही छुटकारा पाया जा सकता है। नींबू के रस में बादाम का तेल और समुद्री नमक यानी सी-सॉल्ट को मिक्स कर अपने चेहरे पर लगाए और 10 मिनट बाद चेहरा धो लें। इसके अलावा पिंपल्स दूर करने के लिए आप उस पर प्लेन व्हाइट टूथपेस्ट भी लगा सकती है जिसे 15 मिनट लगाने के बाद फेस वॉश कर लें।
ब्राइट एंड स्मूथ स्किन
अपने डार्क स्किन टोन को फेयर करने के लिए खीरें को पीसकर उसमें कच्चा दूध मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद फ्रेश वॉटर से फेस वॉश करें। इससे स्किन में निखार आने के साथ स्किन सॉफ्ट भी होती है। स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए ऑलिव ऑयल से बेहतर उपाय नहीं है
टैन बॉडी एंड ऑयली स्किन
अगर आपकी स्किन धूप से झुलस गई है तो आप अपनी त्वचा पर लेमन रगड़े, चाहे तो नींबू को डायरेक्ट ही लगा लें या फिर कॉटन की मदद से इफेक्टेड एरिया पर लगाएं। लेमन से स्क्रब करने से डेड स्किन सेल्स आसानी से निकल जाते है।
इसी तरह ऑयली स्किन के लिए टमाटर के पल्प को फेस पर लगाएं और सूखने पर हल्के गर्म पानी से धो लें।