कोर्ट ने दिया कुर्की का आदेश, मुसीबत में गोविंदा और शिल्पा शेट्टी

छोटे सरकार फिल्म का गाना ‘एक चुम्मा’ गाने से बिहार के लोगों की भावनाओं को आहत करने के मामले में झारखंड के पाकुड़ कोर्ट ने शिल्पा शेट्टी और गोविंदा समेत 5 लोगों के खिलाफ कुर्की का आदेश दिया है। दरअसल इन सभी को 18 नवंबर 2016 को कोर्ट में पेश होना था। लेकिन इनमें से कोई भी तारीख पर कोर्ट नहीं पहुंचा। 

यह भी पढ़े:-स्वामी ओमजी के लिए राखी सावंत ने जाहिर की ऐसी इच्छा कि उड़ जायेंगे होश

govinda-and-shilp

इसके चलते कोर्ट ने कुर्की के आदेश दिए। इस केस को लेकर जारी हुए वारंट के खिलाफ शिल्पा और गोविंदा के वकील ने याचिका भी दायर की थी। इस मामले को लेकर पहले भी कोर्ट ने शिल्पा, गोविंदा, सिंगर अलका याग्निक, उदित नारायण, फिल्म निर्देशक विमल कुमार, आनंद मिलिंद को हाजिर होने के आदेश दिए थे। 

लेकिन ये सभी कोर्ट में हाजिर नहीं हुए। यह विवाद गोविंदा और शिल्पा शेट्टी की फिल्म ‘छोटे सरकार’ के गाने में शामिल ‘एक चुम्मा तू मुझको उधार दे दे, बदले में यूपी बिहार ले ले’ लाइन की वजह से हुआ है। 

गाने में बिहार और यूपी को नीचा दिखाने और अश्लीलता परोसने का आरोप लगाते हुए पाकुड अदालत में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

Back to top button