कोरोना संकट : लखनऊ के निजी स्कूल मांग रहे फीस, योगी सरकार मौन

लखनऊ : एक तरफ लोग कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहे हैं. दूसरी तरफ लखनऊ के निजी स्कूल अभिभावकों से फीस जमा करने को कह रहे हैं. योगी सरकार भी इस और से आँखे मूंदे है.
शहर के एक प्रतिष्ठित लखनऊ पब्लिक स्कूल (LPS) ने अभिभावकों को 2 अप्रैल तक फीस सबमिट करने का मैसेज भेजा है. एलपीएस ने ऑनलाइन पेटीएम या चेक के जरिए जल्द से जल्द फीस जमा करने का मैसेज भेजा है. दूसरी तरफ शुरू हुई ई-लर्निंग क्लासलखनऊ के सीएमएस स्कूल ने इ-लर्निंग क्लास शुरू कर दी है. गूगल इन्कारपोरेशन के सहयोग से स्कूल ‘गूगल क्लासरूम प्लेटफार्म’ का उपयोग कर रहा है. इसके अलावा भी कई स्कूल हैं जो फीस मांग रहे हैं. ऐसे में अभिभावक परेशान हैं कि करे तो क्या करें? योगी सरकार भी इस और ध्यान नहीं दे रही है.

Back to top button