कॉमेडियन कपिल शर्मा के बदले सुर, अब कहा- भारतीय सेना पाक में बैठे आतंकियों से…’
कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनका शो इन दिनों विवादों में है। पुलवामा हमले के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने विवादित बयान दिया था इसके बाद लोगों ने ‘द कपिल शर्मा शो’ को बायकॉट करने की मुहिम सोशल मीडिया पर छेड़ दी थी। कपिल शर्मा भी सिद्धू के बयान का समर्थन करते हुए नजर आए थे। कपिल के इस बयान के बाद लोगों ने उन्हें घेरना भी शुरू कर दिया। हाल ही में कपिल शर्मा का एक और बयान आया है जिसमें उन्होंने कहा कि भारतीय सेना का समर्थन करते हुए आतंकियों को सबक सिखाने की बात कही है।
बॉलीवुड टाइम्स की खबर के मुताबिक कपिल ने खुद को विवादों में घसीटने पर भी सवाल उठाए हैं। कपिल ने कहा कि आतंकियों से कैसे निपटना है, इस पर लोगों की राय अलग-अलग हो सकती है, लेकिन हमें इससे विचलित नहीं होना चाहिए। इस दुख की घड़ी में हमें शहीदों के परिवार के साथ खड़ा रहना है, यही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कपिल ने आगे कहा, ‘मुझे यकीन है कि हमारे सशस्त्र बल पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों और उनके संचालकों को करारा जवाब देंगे।’ इससे पहले कपिल ने सिद्धू के समर्थन में बयान देकर मामले को और तूल दे दिया दिया था।
कपिल ने सिद्धू का समर्थन करते हुए कहा था- ये बहुत छोटी चीजें हैं और एक तरह से प्रचार का हिस्सा भी हो सकता है। मुझे लगता है कि किसी को बैन करना या शो से हटाना कोई समाधान नहीं है। हमें इसके स्थाई समाधान की तलाश करने की जरूरत है।
‘मुद्दे की बात करो, समस्या जेनुअन है तो उस पर फोकस करो। सिद्धू जी को शो से निकालने से इस मसले का हल नहीं होगा। अगर ऐसा होता है तो सिद्धू जी समझदार हैं खुद ही चले जाएंगे।’
फिलहाल खबर है कि नवजोत सिंह सिद्धू को कपिल शर्मा के शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इन दिनों शो में सिद्धू की जगह अर्चना पूरन सिंह नजर आ रही हैं।
चैनल ने अर्चना पूरन सिंह से भी कहा है कि वे इस मसले पर कुछ भी न बोलें। अर्चना को मीडिया से दूरी बनाने को कहा गया है। उन्हें आसपास के लोगों और शो में आने वाले जनता से भी सावधानी पूर्वक बात करने के लिए कहा गया है।





