सड़क दुघर्टना में केजरीवाल की कार का हुआ बुरी तरह एक्सीडेंट

चंडीगढ़। पंजाब चुनावों के लिए पंजाब आए केजरीवाल आज सड़क दुघर्टना का शिकार हो गए। केजरीवाल की कार का बुरी तरह एक्सीडेंट हो गया है। वो अमृतसर की ओर जा रही थे तभी एक और कार उनकी कार से टकरा गई
इससे पहले केजरीवाल पंजाब चुनावों की तैयारी के लिए राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर आए हैं। उन्होंने कल बादल सरकार पर जमकर हमला बोला। आज सीएम साहब अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकेंगे।
पहले भी केजरीवाल के साथ पंजाब में हादसे होते रहे हैं। उनके पिछले दौरे पर लुधियाना में उनकी कार पर हमला हुआ। केजरीवाल ने इसके लिए अकाली और कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि लुधियाना में उनकी कार पर हमला किया गया। केजरीवाल ने कार की तस्वीर भी शेयर की है जिसकी स्क्रीन चटकी हुई नजर आ रही है। केजरीवाल ने लिखा है कि बादल और कांग्रेस नर्वस हैं, लेकिन मेरी हिम्मत नहीं तोड़ पाएंगे।






