केंद्र सरकार के इशारे पर बड़ा एक्शन: यूपी से पाक नागरिकों की वापसी, सीएम योगी खुद संभाल रहे कमान!

उत्तर प्रदेश आए पाकिस्तानी नागरिकों को पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार के निर्देश पर देश से वापस भेज दिया गया है। सोमवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान में कहा गया है कि पूरे देश में उत्तर प्रदेश पहला राज्य है, जहां 24 घंटे के अंदर, प्रदेश में रह रहे लगभग सभी पाकिस्तानी नागरिकों को बाहर कर दिया गया है।

बुधवार को अंतिम पाक नागरिक की वापसी तय, खुफिया एजेंसियां सतर्क
बयान के अनुसार अंतिम एक पाकिस्तानी नागरिक को बुधवार को वापस भेज दिया जाएगा और पुलिस विभाग और खुफिया एजेंसी लगातार उस पर नजर रख रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से यह सुनिश्चित करने को कहा था कि कोई भी पाकिस्तानी नागरिक निर्धारित समयसीमा से अधिक समय देश में न रहे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिलों में अल्पकालिक वीजा पर रह रहे लगभग सभी पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि एलटीवी (दीर्घकालिक वीजा) के संबंध में मुख्यालय द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि जो पाकिस्तानी नागरिक जिले में एलटीवी पर हैं, वे ही यहां रह सकेंगे। पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।

CM योगी की उच्चस्तरीय बैठक के बाद सभी जिलों को अलर्ट
बयान के मुताबिक, केंद्र सरकार के निर्देश के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। योगी ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को तत्काल प्रदेश से वापस भेजा जाए। बयान के अनुसार योगी के निर्देश के बाद प्रदेश के सभी 75 जिलों को अलर्ट करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

प्रदेश से सभी पाक नागरिक रवाना, रोहिंग्या और बांग्लादेशी पर भी निगरानी शुरू
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार के हवाले से बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरे प्रदेश के 75 जिलों में पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की व्यवस्था की गई। डीजीपी ने बताया कि प्रदेश से सभी पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेज दिया गया है। बयान में कहा गया है कि इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की पहचान भी शुरू कर दी गई है।

Back to top button