केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, यहां चलेंगे 500 और 1000 के पुराने नोट

नोटबंदी के बाद से कैश की किल्लत झेल रही जनता को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय टोल टैक्स के लिए हाई सिक्योरिटी कूपन लाने की तैयारी कर रहा है। बताया जा रहा है कि ये कूपन 5 रुपए से 100 रुपए तक के होंगे, जिनका इस्तेमाल नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स देन व वाहन चालकों को टोल काटने के बाद शेष राशि दिए देने के लिए होगा।
एक बार फिर दुनिया भर के सामने पीएम मोदी करेंग पाक को नतमस्तक
सरकार ने नोटबंदी के बाद हो रही दिक्कतों को टोल वसूली पर रोक लगाई थी जिसे 24 नवंबर को दो दिसंबर तक बढ़ा दिया गया था। राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल टैक्स की छूट दो दिसंबर से आगे नहीं बढ़ाई जा सकती। निम्न दर की मुद्राओं की किल्लत के चलते टोल चुकाने वालों को छुट्टे पैसे देना अभी भी चुनौती रहेगी। बताया जा रहा है कि परिवहन मंत्रालय ने 5, 10, 50 और 100 रुपए के कूपन लाने का प्रस्ताव रखा है, जिन्हें प्रमुख टोल प्लाजा पर जारी किया जाएगा। वाहन चालक इन कूपन को खरीद सकेंगे और देश के करीब 400 टोल प्लाजा पर इस्तेमाल कर सकेंगे।