केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के OSD की कार लूटी, दिल्ली के बारापूला इलाके में घटी यह घटना
कार लूट करने वाले बदमाश भागने में सफल रहे। ओएसडी की कार बरामद होने के बाद दिल्ली व नोएडा पुलिस की जान में जान आई। कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस मामले की जांच कर रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के ओएसडी आदित्य नोएडा के सेक्टर-79 में रहते हैं। मंगलवार रात आदित्य अपनी स्विफ्ट कार से ऑफिस से नोएडा घर आ रहे थे। रोज की तरह बारापूला डीएलटी के रास्ते नोएडा आते हैं।
मंगलवार रात करीब 9.30 बजे बारापूला के पास कार रोककर आदित्य लघु शंका करने लगे। तभी कार सवार बदमाशों ने गन प्वाइंट पर आदित्य की कार लूट ली। बदमाश कार लेकर दिल्ली के रास्ते नोएडा की तरफ भाग गए।
कार में जीपीएस लगा था और आदित्य ने तुरंत ही दिल्ली व नोएडा पुलिस को कार लूट की सूचना दे दी। उन्होंने जीपीएस से कार का लोकेशन भी पुलिस को बताई। मंगलवार रात नोएडा पुलिस को यह जानकारी दी गई की केंद्रीय मंत्री के ओएसडी की लूटी कार दिल्ली के रास्ते निकल रही है।
इसके बाद नोएडा पुलिस की टीम ने जीपीएस के आधार पर बदमाशों का पीछा करना शुरू किया। करीब 10.15 बजे पुलिस की टीम ने सेक्टर-2 से लूटी गई कार बरामद कर ली। इस दौरान बदमाश भागने में सफल रहे।
एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि ओएसडी की कार बारापूला दिल्ली से लूटी गई थी। जीपीएस के आधार पर हम लोगों को लोकेशन बताई गई थी, इसके बाद पुलिस ने तत्परता से काम करते हुए करीब 15 मिनट के अंदर लूटी कार बरामद कर ली।
एसएसपी ने बताया कि लूट करने वाले बदमाशों की तलाश की जा रही है उनके बारे में पता लगाया जा रहा है। बारापूला से लेकर डीएनडी सेक्टर-2 के रास्ते लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। नोएडा पुलिस, दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर समन्वय के आधार पर कार्रवाई कर रही है।