किश्तवाड़ बना जम्मू-कश्मीर का पहला ‘आकांक्षी कृषि जिला’, विकास को मिलेगी नई उड़ान, बोले डॉ. जितेंद्र सिंह

पीएम धन धान्य कृषि योजना के तहत जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले को आकांक्षी कृषि जिला घोषित किया गया है। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह पहल क्षेत्र में कृषि विकास और एग्री-स्टार्टअप्स को नई दिशा देगी।
पीएम धन धान्य कृषि योजना (पीएमडीडीकेवाई) के तहत देशभर के 100 जिलों को आकांक्षी कृषि जिलों के रूप में विकसित करने की पहल के तहत जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले को चुना गया है।
इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने रविवार को ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के इस दूरदर्शी सुझाव के बाद जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ को आकांक्षी कृषि जिला घोषित किया गया है। इसके लिए उन्होंने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया।
डॉ. जितेंद्र सिंह ने उम्मीद जताई कि इस योजना से किश्तवाड़ जैसे दूरदराज और उपेक्षित क्षेत्र में कृषि क्षेत्र को नया जीवन मिलेगा और एग्री-स्टार्टअप्स और कृषि उद्यमियों को बढ़ावा मिलेगा। यह भी कहा कि जैसे भद्रवाह क्षेत्र से ‘पर्पल रिवोल्यूशन’ (लैवेंडर खेती) की शुरुआत हुई थी, उसी तरह यह योजना डोडा क्षेत्र (जिसमें किश्तवाड़ भी पहले शामिल था) से एक और बड़ी कृषि क्रांति की शुरुआत साबित हो सकती है।