कानपुर : धर्मपरिवर्तन मामले को लेकर विहिप कार्यकर्ताओं ने थाने को घेरा

कानपुर। धर्मपरिवर्तन मामले को लेकर रविवार को विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की भीड़ ने थाना किदवईनगर घेर लिया। इस नारेबाजी व हंगामे की सूचना पर पुलिस के अफसर आए और उनकी बात सुनी गई। पुलिस कार्यवाही के आश्वसन पर हंगामा शान्त हुआ। इस बीच लोग कोविड नियमों का उल्लंघन कर बिना मास्क लगाए सोशल डिस्टेंडिंग की भी धज्जियां उड़ाते रहे।

विहिप व बजरंग दल के पचासों कार्यकर्ताओं की भीड़ बर्रा के परिवार को साथ लेकर किदवईनगर थाने पहुंची थी। उनका आरोप था कि इस परिवार की एक लड़की को एक युवक ने जबरन धर्मपरिवर्तन कराकर निकाह कर लिया। अब उसका कोई पता भी नही चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में पहले से शिकायत दर्ज कर रखी है। काफी देर भगवा अंगोछा डाले युवकों ने हंगामा किया। तब पुलिस ने उनको आश्वसन दिया कि जल्द ही युवक व युवती को थाने बुलाकर पूरा मामला समझा जाएगा।

Back to top button