कहीं आपके रिश्ते में दूरी तो नहीं आ रही?

क्या आपको भी ऐसा लगता है कि आपके रिश्ते में वह पहले जैसा जुनून और अपनापन नहीं रहा? क्या आप दोनों के बीच बातचीत कम हो गई है और एक अजीब-सी खामोशी छा गई है? बता दें कपल के बीच ऐसा अक्सर होता है लेकिन अच्छी बात यह है कि आप इन दूरियों को मिटाकर अपने रिश्ते को पहले से भी ज्यादा मजबूत बना सकते हैं।
क्या आपको भी ऐसा लगता है कि आपके और आपके पार्टनर के बीच वो जादू कहीं खो गया है? क्या आपकी बातचीत सिर्फ “खाना खाया?” और “आज का दिन कैसा था?” तक सिमट कर रह गई है? अगर हां, तो आप अकेले नहीं हैं। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में अक्सर रिश्ते फीके पड़ने लगते हैं और दूरियां बढ़ने लगती हैं, लेकिन ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।
दरअसल, प्यार के इस पौधे को फिर से हरा-भरा करने के लिए बस थोड़ी-सी कोशिश और कुछ खास तरीकों की जरूरत है। आज हम आपको 5 ऐसे आसान और असरदार तरीके बताएंगे जो आपके रिश्ते में खोया हुआ प्यार और अपनापन वापस लाएंगे और आपको एक-दूसरे के और भी करीब महसूस करवाएंगे।
फिर से करें बातचीत की शुरुआत
मोबाइल और टीवी को कुछ देर के लिए दूर रखें और एक-दूसरे के साथ बैठें। दिल खोलकर बात करें। आज आपका दिन कैसा रहा? क्या परेशानी है? क्या खुशी है? जब आप एक-दूसरे से अपनी फीलिंग्स शेयर करते हैं, तो रिश्ते में विश्वास और गहराई आती है।
साथ में करें कुछ नया
हमेशा की तरह घर पर बैठकर या टीवी देखकर समय बिताने के बजाय कुछ नया करने की कोशिश करें। साथ में खाना बनाएं, कोई नया खेल खेलें, या किसी नई जगह घूमने जाएं। ये छोटे-छोटे अनुभव आपके रिश्ते में नई जान डाल देंगे और पुरानी यादें फिर से ताजा हो जाएंगी।
एक-दूसरे की करें तारीफ
रिश्ते में अक्सर हम एक-दूसरे को हल्के में लेने लगते हैं, लेकिन, छोटी-छोटी तारीफें जादू की तरह काम करती हैं। अगर आपके पार्टनर ने आपके लिए कुछ किया है, तो उन्हें धन्यवाद कहें। उनकी कोशिशों की सराहना करें। “तुम आज बहुत अच्छे लग रहे हो” या “तुम्हारा खाना बहुत स्वादिष्ट था” जैसे छोटे वाक्य भी बड़ा असर डालते हैं।
‘आप’ से ‘हम’ बनें
याद रखें, आप एक टीम हैं। अपनी समस्याओं को ‘मेरी समस्या’ नहीं, बल्कि ‘हमारी समस्या’ की तरह देखें। एक-दूसरे का साथ दें और मिलकर हर मुश्किल का सामना करें। यह भावना आपके रिश्ते को मजबूत बनाती है और आपको एक-दूसरे के और करीब लाती है।
अपने लिए भी समय निकालें
कभी-कभी रिश्ते में दूरी इसलिए भी आती है क्योंकि हम अपनी व्यक्तिगत पहचान खोने लगते हैं। अपने पार्टनर से अलग होकर भी कुछ समय बिताएं। अपने दोस्तों से मिलें, अपनी हॉबी को समय दें। जब आप खुश रहेंगे और खुद को महत्व देंगे, तो आप अपने रिश्ते में भी सकारात्मकता ला पाएंगे।
प्यार एक पौधा है, जिसे देखभाल और समय की जरूरत होती है। इन आसान तरीकों को अपनाकर आप अपने रिश्ते की बगिया को फिर से खिला सकते हैं और उसमें खुशियों की महक भर सकते हैं।