कलेक्टर के आदेश फेल, किसानों ने फिर जलाई नरवाई, खेतों में आग हुई बेकाबू

छतरपुर जिले में कलेक्टर ने नरवाई जलाने पर रोक लगाने और कार्रवाई करने के आदेश दिए थे, लेकिन इसके बाद भी किसान नरवाई जलाना बंद नहीं कर रहे हैं। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

लगातार फैलती जा रही है आग
ताजा मामला बिजावर-मातगुवां रोड का है। मातगुवां से करीब 3 किलोमीटर दूर ब्रह्मदेव मंदिर के पास एक खेत में नरवाई जलाई गई। जब खेत में आग लगाई गई, उसी समय तेज हवा चलने लगी, जिससे आग तेजी से फैल गई। आग सड़क किनारे की खेतों की बाड़ तक पहुंच गई और बड़ी-बड़ी लपटें उठने लगीं, जिससे रास्ते से निकलना भी मुश्किल हो गया। अब आग लगातार फैलती जा रही है।

Back to top button