‘कर ये रहा है और शर्म मुझे आ रही है’, दुल्हन के सामने यूं नाचने लगा दूल्हा, पब्लिक ने दिल खोलकर लिए मज़े

हमारे देश में शादियों में खाने-पीने और तामझाम के बाद तब तक रौनक नहीं लगती है, जब तक कि घराती और बाराती डांस नहीं करते. बगैर डांस की शादियां बिल्कुल फीकी-फीकी सी लगती हैं. हालांकि इस वक्त एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें खुद दूल्हा अपनी शादी में डांस करता हुआ नज़र आ रहा है और लोग उसे हैरानी से देख रहे हैं.
वो दिन गए जब दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी के दिन सकुचाते-शरमाते हुए नज़र आते थे. अब तो शादी में दूल्हे का बिंदास अंदाज़ देखकर लोग तो एंजॉय करते ही हैं, दुल्हन भी अपने पिया के इस अंदाज़ को पसंद करती है. इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर पब्लिक मज़ेदार कमेंट कर रही है.
दू्ल्हे ने किया अजीबोगरीब डांस
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा किस तरह से दुल्हन के सामने आते ही नाचना शुरू कर देता है. दिलचस्प ये है कि उसका डांस भी कोई ऐसा-वैसा नहीं बल्कि कुछ अलग ही है. इसी बीच वो जाकर दुल्हन से भी आने के लिए कहता है लेकिन वो कोई खास दिलचस्पी नहीं लेती. ये देखने के बाद वो खुद ही नाचना शुरू कर देता है और आसपास के लोग उसे सिर्फ देखते रह जाते हैं.
लोगों ने किए दिलचस्प कमेंट
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर vipin.kumar1764 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को 2 दिन पहले शेयर किया गया था, जिसे अब तक 16 लाख लोगों ने देखा और हज़ारों लोगों ने पसंद किया है. इस पर कमेंट भी दिलचस्प आए हैं. एक यूज़र ने लिखा- ‘मुझे ऐसा डांस नहीं आता, इसीलिए शादी नहीं हो रही.’ वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा- ‘डांस ये कर रहा है और शर्म मुझे आ रही है.’