करवा चौथ पर इन 5 अभिनेत्रियों की तरह हों तैयार

करवा चौथ का त्योहार महिलाओं के लिए सिर्फ व्रत का दिन नहीं, बल्कि खुद को खास तरीके से सजाने-संवारने का भी अवसर होता है। इस दिन हर महिला चाहती है कि वो अपने पति के लिए सबसे खूबसूरत नजर आए।

अगर आप भी इस करवा चौथ पर परफेक्ट लुक पाना चाहती हैं, तो टीवी और बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों से प्रेरणा लें जिन्होंने अपने स्टाइल और मेकअप से सबका ध्यान खींचा है। उनके लुक्स में आपको पारंपरिक और मॉडर्न का बेहतरीन मेल मिलेगा, जो आपके करवा चौथ के रूप को और भी खास बना देगा।

इस खास मौके पर आप उनके हेयरस्टाइल, मेकअप और आउटफिट आइडियाज को अपनाकर अपनी खूबसूरती को चार चांद लगा सकती हैं। आइए जानते हैं उन पांच अभिनेत्रियों के लुक्स के बारे में, जो आपके लिए करवा चौथ की तैयारी में मददगार साबित होंगे।

हिना खान
हिना खान का ये लुक आपके करवा चौथ लुक को खूबसूरत बना देगा। इस लुक को कैरी करने के लिए आपको गोल्डन रंग का लहंगा चाहिए होगा। गोल्डन लहंगे के साथ अपने बालों को मिडिल पार्टिशन के साथ कर्ल करके खुला रखें। इसके साथ ग्रीन रंग की ज्वेलरी देखने में कमाल की लगेगी।

रकुल प्रीत सिंह
कुछ अलग सा लुक कैरी करना है तो ऐसा गुलाबी लहंगा पहनें। इस लहंगे के साथ ब्लाउज की जगह इस तरह की शॉर्ट कुर्ती कैरी कर सकती हैं। स्लीवलेस शॉर्ट कुर्ती लहंगे के साथ कमाल की लगती है। इसके साथ अपने बालों को अलग अंदाज में स्टाइल करें। हल्का मेकअप आपकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा सकता है।

परिणीति चोपड़ा
ग्लैमरस लुक कैरी करना है तो परिणीति चोपड़ा के इस लुक से टिप्स लें। इसके लिए आपको काफी घेर वाली स्कर्ट कैरी करनी है। इसके साथ क्रॉप टॉप पहनी है। इसके खुले बाल, गले में भारी सा कुंद वाला चोकर, हाथों में कुंदन वाले कड़े और न्यूड मेकअप आपका लुक पूरी तरह से बदल देगा। इसके साथ आंखों में स्मोकी आई मेकअप करें।

शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी के इस लुक से आप टिप्स ले सकती हैं। ये एक प्री ड्रेप्ड साड़ी है, जो आपको बाजार में बेहद आसानी से मिल जाएगी। प्री ड्रेप्ड साड़ी उन महिलाओं के लिए अच्छा विकल्प है, जिन्हें साड़ी पहनना तो पसंद है लेकिन बांधने में दिक्कत होती है। मिनिमल ज्वेलरी के साथ ऐसा लुक कमाल का लगेगा।

कृति खरबंदा
कुछ सिंपल सा लुक कैरी करना है तो कृति के इस लुक से टिप्स लें। इस लुक को कैरी करने के लिए आपको सिंपल सी साड़ी पहननी है। सिंपल सी साड़ी के साथ अपनी शादी का दुपट्टा उसके साथ सिर पर अटैच करें। शादी का दुपट्टा आपके साड़ी लुक के साथ कमाल का लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button