करंट लगने से युवक की हुई मौत, घर से निकलते वक्त हुआ हादसा; परिजन हुए बेसुध

सीवान जिले के जिरादेई थाना क्षेत्र में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। घटना अकोलही गांव की है, जहां शशि कुमार सिंह नाम का युवक किसी काम से बाजार जा रहा था। घर के पास ही रास्ते में बिजली का टूटा हुआ तार पहले से गिरा हुआ था। जैसे ही वह वहां से गुजरा, करंट की चपेट में आ गया। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने लकड़ी के सहारे करंट से उसे अलग किया और इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान अकोलही गांव निवासी शशि कुमार सिंह के रूप में हुई है। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पड़ोसी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि शशि बेहद मिलनसार और मेहनती युवक था। परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है और बिजली विभाग की लापरवाही पर भी सवाल उठाए हैं।