कभी Market Cap में नंबर-1 हुआ करती थी ONGC, आज टॉप-20 की लिस्ट से भी बाहर

किसी कंपनी के साइज को मापने के लिए कई पैरामीटर हो सकते हैं। इनमें रेवेन्यू, ब्रांड वैल्यू, नेटवर्थ और मार्केट कैपिटल भी शामिल हैं। आज भारत में मार्केट कैपिटल के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Market Capital) है। इसकी मार्केट कैपिटल 18.77 लाख करोड़ रु है।

पर एक समय जब ओएनजीसी की मार्केट कैपिटल (ONGC Share Price) सबसे ज्यादा थी। ये रिलायंस और टीसीएस से भी आगे थी। हालांकि आज ओएनजीसी काफी पीछे है।

किस नंबर पर है ONGC
आज दूसरे नंबर पर एचडीएफसी बैंक है, जिसकी मार्केट कैपिटल (HDFC Bank Market Cap) 15.29 लाख करोड़ रु है। बता दें कि एचडीएफसी और एचडीफसी बैंक के विलय के बाद ही एचडीएफसी बैंक दूसरे नंबर पर आ पाया है।

वरना पहले रिलायंस के बाद टीसीएस का नंबर था, जिसकी मार्केट कैपिटल अब 11.01 लाख करोड़ रु है। पर एयरटेल अब टीसीएस से भी आगे है, जिसकी मार्केट कैपिटल 11.14 लाख करोड़ रु है। वहीं ओएनजीसी की मार्केट कैपिटल 2.94 लाख करोड़ रु है और अब ये मार्केट कैपिटल के हिसाब से 24वीं सबसे बड़ी कंपनी है।

ये हैं सबसे बड़ी 10 कंपनियां

क्रम संख्याकंपनी का नाममार्केट कैपिटल(लाख करोड़ रु में)
1.रिलायंस इंडस्ट्रीज18.75
2.एचडीएफसी बैंक15.30
3.एयरटेल11.14
4.टीसीएस11.01
5.आईसीआईसीआई बैंक10.25
6.एसबीआई7.60
7.इंफोसिस5.92
8.एचयूएल5.91
9.एलआईसी5.75
10.बजाज फाइनेंस5.45

2012 में ओएनजीसी थी नंबर 1

जुलाई 2012 में ओएनजीसी सॉफ्टवेयर दिग्गज टीसीएस को पीछे छोड़ते हुए 2.44 लाख करोड़ रुपये की मार्केट कैपिटल के साथ देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बन गई थी। ओएनजीसी की मार्केट कैपिटल 2,44,515 करोड़ रुपये हो गयी थी।

फिर साल 2013 में इसकी मार्केट कैपिटल 3.56 लाख करोड़ रुपये के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button