कब और कहां चेक कर सकेंगे आरआरबी  एनटीपीसी यूजी CBT-1 रिजल्ट

आरआरबी एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट सीबीटी 1 एग्जाम में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को नतीजे जारी होने का बेसब्री से इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह इंतजार खत्म होने वाला है। जल्द ही आरआरबी की ओर से नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट किया जायेगा, किसी भी परीक्षार्थी को पर्सनल रूप से परिणाम की डिटेल साझा नहीं की जाएगी।

रिजल्ट के साथ कटऑफ भी होगा जारी
परिणाम जारी होने के साथ ही आरआरबी की ओर से कैटेगरी के अनुसार कटऑफ भी जारी कर दिया जायेगा। तय कटऑफ प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी इस भर्ती के अगले चरण सीबीटी 2 एग्जाम के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे। पदों के सापेक्ष दूसरे चरण की परीक्षा के लिए 15 गुणा अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।

कहां और कैसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट
आरआरबी रिजल्ट जारी होने के बाद डायरेक्ट लिंक आरआरबी चंडीगढ़ की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर एक्टिव हो जायेगा। इसके बाद अभ्यर्थी वेबसाइट पर दिए लिंक पर क्लिक कर लॉग इन डिटेल दर्ज करके स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा सफल अभ्यर्थियों का पीडीएफ भी जारी किया जायेगा जिसमें रोल नंबर दर्ज होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button