कपूरथला: सिविल अस्पताल में बने नवजीवन केंद्र से भागे आठ युवक

कपूरथला के नवजीवन केंद्र में से करीब आठ युवक भाग गए। एक युवक को सुरक्षा कर्मियों ने पीछा करके पकड़ लिया। बाकी की तलाश जारी है।

कपूरथला सिविल अस्पताल में बने नवजीवन केंद्र में इलाज के लिए भर्ती आठ युवक शुक्रवार देर शाम भाग गए। यह पता चलने पर सिविल अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल बन गया। नवजीवन केंद्र में तैनात सिक्योरिटी गार्ड व स्टाफ नर्स ने उन्हें ढूंढने का प्रयास किया परंतु उनका कहीं कुछ पता नहीं चला। एक युवक को सुरक्षा कर्मियों ने पीछा करके पकड़ लिया। बाकी की तलाश जारी है।

नवजीवन केंद्र के इंचार्ज डॉ. अमन सूद ने बताया कि यहां से 7-8 युवक भागे हैं। इस बात की जांच की जा रही है कि इसमें कहां लापरवाही हुई है। केंद्र में सिक्योरिटी गार्ड व एक स्टाफ नर्स तैनात होते हैं। यदि स्टाफ की लापरवाही सामने आई तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। वहीं, एसएमओ डा. इंदू बाला ने कहा कि इन लोगों को स्वेच्छा से रखा जाता है। फिर इस मामले की जांच की जा रही है।

Back to top button