कपिल शर्मा ने किया बड़ा खुलासा, कहा- इस चीज से दिन-रात लगता है डर

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा एलांते मॉल चंडीगढ़ में बतौर निर्माता अपनी नई फिल्म ‘सन ऑफ मनजीत सिंह’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे। इस दौरान मीडिया के ‘मी टू’ कैंपेन के सवाल पर जहां उन्होंने चुप्पी साध ली, वहीं अपने बेबाक बोलने पर खुद का मजाक उड़ाते हुए कहा कि ‘अब तो रात में भी ट्वीट करते समय मुझे डर लगता है, क्योंकि कहीं रात में जोश या भावनाओं में बहकर कोई ऐसा ट्वीट न कर दूं कि अगले दिन बवाल मच जाए।’कपिल शर्मा ने किया बड़ा खुलासा, कहा- इस चीज से दिन-रात लगता है डर

फिल्म प्रमोशन के मौके पर उनके साथ मशहूर पंजाबी कॉमेडियन व एक्टर गुरप्रीत घुग्गी, अभिनेत्री जपजी खैरा, निर्देशक विक्रम ग्रोवर, गायिका रमन रोमाना और बाल कलाकार दमनप्रीत सिंह मौजूद रहे। यह फिल्म 12 अक्तूबर को रिलीज होगी। 

इस दौरान कपिल शर्मा ने कहा कि इस फिल्म को बनाकर उन्होंने अपने पिता का सपना पूरा किया है। यह फिल्म एक पारिवारिक फिल्म है। इस फिल्म में उन्होंने दो गीत भी गाए हैं। सह निर्माता सुमित सिंह हैं। उन्होंने बताया कि ‘जैसा कि शीर्षक से जाहिर होता है फिल्म ‘सन ऑफ मनजीत सिंह’ एक पिता और पुत्र की कहानी है।

 फिल्म एक आदमी के जीवन के चारों ओर घूमती है, जो दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष कर रहा है। उसका बेटा एक बेहतरीन क्रिकेटर है और अपनी पढ़ाई पर खास ध्यान नहीं देता है। वहीं, अभिनेत्री जपजी खैरा ने भी फिल्म में अपने रोल के बारे में बताया। 
अपनी इच्छाएं न थोपें, बच्चों के टैलेंट को समझें अभिभावक
फिल्म पर बातचीत करते करते कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अभिभावकों को मैसेज दिया कि वह अपने बच्चों की भावनाओं की कद्र करें और उनके टैलेंट को समझें। कपिल ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में मैं गणित में बहुत कमजोर था, लेकिन मेरे मां-बाप ने मेरे एक्टिंग व कॉमेडी के टैलेंट समझा। यही वजह है कि आज मैं इस मुकाम पर हूं।  

मेरे लिए इस फिल्म का हिस्सा बनना गर्व की बात : दमनप्रीत 
बाल कलाकार दमनप्रीत ने कहा कि इस फिल्म का हिस्सा बनना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने इस फिल्म से बहुत कुछ सीखा है। वहीं अभिनेता गुरप्रीत गुग्गी ने बताया कि उनका बेटा भी क्रिकेटर है, इसलिए वे जानते हैं कि एक क्रिकेटर के लिए बैट कितना मायने रखता है। 

Back to top button