‘द कपिल शर्मा शो ‘में अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, अरशद वारसी और उर्वशी रौतेला ‘पागलपंती’ फिल्म का प्रमोशन करने आए थे। इस दौरान कपिल ने अनिल कपूर की फिटनेस के बारे में बात की थी। कपिल ने कहा था कि ‘अनिल कपूर सुबह चार बजे जगते हैं इसी वजह से फिट रहते हैं।’ इसके बाद कपिल ने अर्चना के ऊपर बड़ा खुलासा किया था। कपिल ने अर्चना से मजाक करते हुए कहा था- ‘अनिल सर आपको पता है अर्चना जी भी हमेशा जवान रहती हैं क्योंकि वह सुबह चार बजे उठती हैं। जल्दी उठकर सारे सफेद बाल काले कर लेती हैं।’
अनुपम खेर को KISS करने से मना कर चुकीं अर्चना पूरन सिंह
अनुपम खेर और अर्चना पूरन सिंह कई बार एक साथ बड़े परदे पर नजर आए हैं। अनुपम खेर ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे थे। इसी दौरान अनुपम खेर और अर्चना ने किसिंग सीन के बारे में बताया था। इस शो के दौरान अर्चना ने बताया कि उन्होंने फिल्म में अनुपम खेर को किस करने से मना कर दिया था। यह किसिंग सीन फिल्म ‘लड़ाई’ का था। शो के दौरान अर्चना ने कहा था कि अनुपम ने फिल्म के निर्देशक दीपक शिवदसानी से बात की थी। इसके बाद उन्होंने किसिंग सीन को हटाया। अनुपम के फिल्म से सीन को हटवाने के बाद वह उनसे प्रभावित हुई थीं।
कैसे कपिल के शो में ली सिद्धू की जगह?
अर्चना ने लंबे वक्त बाद खुलासा किया कि कैसे उन्हें सिद्धू की जगह इस शो का हिस्सा बनाया गया। अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने यह खुलासा डीएनए वेबसाइट से इंटरव्यू के दौरान किया था। अर्चना ने बताया कि किस तरह से वह ‘द कपिल शर्मा शो’ में शामिल हुईं। अर्चना ने कहा था- ‘जब कपिल शर्मा शो शुरू हुआ था तो वह ‘कॉमेडी सर्कस’ शो जज कर रही थीं। इस शो का हिस्सा कपिल रह चुके हैं। जब मैं इस शो को कर रही थी तो कपिल के शो के निर्माता नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर आए। जब सिद्धू कपिल के शो से 2 हफ्तों के लिए गए तो कपिल ने मुझे महज दो एपिसोड में आने के लिए फोन किया। जब सिद्धू को चुनाव प्रचार के लिए दोबारा जाना पड़ा तो मुझे और एपिसोड में आने के लिए कहा गया। मैं शो का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्सुक थी क्योंकि स्टेज के पीछे और स्टेज के आगे पूरी कास्ट ज्यादातर ‘कॉमेडी सर्कस’ की थी। एक तो दोबारा साथ में काम करने का मौका मिल रहा था तो वहीं कपिल और टीम के साथ काम करने में मुझे काफी आराम था।’
फीस को लेकर छलका दर्द
नवजोत की जगह शो में नजर आ रहीं अर्चना पूरन सिंह ने शो के दौरान बातों-बातों में बड़ी बात कह दी थी। अर्चना की बात से इसका इशारा मिला कि सिद्धू की तुलना में अर्चना को शो में कम फीस मिलती है। शो में अर्चना ने कहा था- ‘मैं नवजोत सिंह सिद्धू बनना चाहती हूं। मैं वही काम कर रही हूं जो सिद्धू जी करते थे हालांकि मुझे उतनी फीस नहीं मिल रही। सिद्धू बनने पर कम से कम फीस तो ज्यादा मिलेगी।’