कनाडा के पीएम ट्रूडो ने सत्ताधारी पार्टी से दो पूर्व मंत्रियों को दिखाया बाहर का रास्ता

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने मंगलवार को अपने दो पूर्व मंत्रियों को पार्टी से निष्कासित कर दिया। इससे उन्होंने चुनाव से पूर्व अपने सिर पर एक बड़ा राजनैतिक संकट मोल ले लिया है। कनाडा में संसदीय चुनाव आगामी अक्टूबर महीने में हो रहे हैं। कनाडा के पीएम ट्रूडो ने सत्ताधारी पार्टी से दो पूर्व मंत्रियों को दिखाया बाहर का रास्ता

एक महिला हितैषी सरकार के रूप में प्रसिद्ध जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि इस निष्कासन के फैसले के बाद अब उन्हें लिबरल पार्टी से पुन: टिकट दिए जाने का कोई फायदा नहीं होगा। इससे पूर्व ट्रूडो सरकार में न्याय मंत्री और अटॉर्नी जनरल के पद पर रहीं विल्सन रेबोलड ने एक आपराधिक मामले में प्रधानमंत्री से मतभेद होने के कारण 12 फरवरी को अपने पद से त्याग पत्र दे दिया था। 

उन्होंने मोंट्रियल स्थित एक बड़े कॉर्पोरेट एसएनसी-लावलिन के विरुद्ध आपराधिक मामले में प्रधानमंत्री के दबाव में आने से इनकार करने की बजाए त्याग पत्र दे दिया था। प्रधानमंत्री इतना चाहते थे कि इस कंपनी पर आपराधिक मामले को आगे ले जाने की बजाए कंपनी पर एक दिवानी मामले में जुर्माना लगाकर छोड़ दिया जाए जिससे इस कंपनी को सरकारी कोटे के अधीन रोजगार के सृजन में कोई बाधा नहीं हो। इस मुद्दे को लेकर रेबोलड सहित दोनों पूर्व महिला मंत्री भी सक्रिय रहीं। यह मुद्दा पिछले दो महीनों से चल रहा था। 

Back to top button