‘भगवान राम’ के नाम कटा देश का सबसे बड़ा ट्रैफिक चालान, पढ़कर आप भी…

नया मोटर वीइकल ऐक्ट लागू होते ही चालान काफी चर्चा में आ गया है। दरअसल, सख्त कानून के कारण ट्रैफिक उल्लंघन पर भारी जुर्माना भरना पड़ रहा है। किसी का 10 हजार तो किसी का 25 हजार तो किसी का लाख रुपये से अधिक का चालान कटा है, जी हां एक लाख। संभवत: यह देश का अभी तक का सबसे बड़ा ट्रैफिक चालान बताया जा रहा है।
दरअसल, राजस्थान निवासी एक ट्रक मालिक के ट्रक को बीते पांच सितंबर को ओवरलोडिंग के चलते पकड़ा गया था, जिसके बाद ओवरलोडिंग के लिए उसका 1,41,700 रुपये का चालान काटा गया।
एयर इंडिया विमान का ईंधन कम होने पर पायलट लेकर पहुंच गया सिडनी, फिर जो हुआ..
इसके बाद ट्रक के मालिक ने बीते 9 सितंबर को रोहिणी जिला अदालत में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट- 04 (नॉर्थ-वेस्ट) के समक्ष जाकर जुर्माने की राशि का भुगतान किया। ट्रक के मालिक भगवान राम की तरफ से जुर्माने की राशि अदालत में जमा कराई।
Delhi: A truck owner from Rajasthan paid challan amount of Rs 1,41,700 at Rohini court on September 9 for overloading the truck on September 5. pic.twitter.com/2P4G9JqDgR
— ANI (@ANI) September 10, 2019