ओवरटेक की हड़बड़ी में मौत के मुंह में पहुंच गए बाइक सवार

वीडियो की शुरुआत में नजर आता है कि एक बाइक पर तीन लोग सवार हैं। तीनों बिना हेलमेट के तेजी से सड़क पर दौड़ रहे हैं। रोड पर ट्रैफिक का दबाव भी साफ दिख रहा है। एक तरफ कारें और दूसरी तरफ भारी-भरकम ट्रक लगातार गुजर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर आए दिन सड़क हादसों के वीडियो घूमते रहते हैं, लेकिन कुछ क्लिप ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर दिल दहशत से भर जाता है। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कोई भी समझ सकता है कि सड़क पर की गई छोटी-सी लापरवाही किस तरह पूरी जिंदगी को खतरे में डाल सकती है। यह वीडियो ट्रैफिक नियमों को हल्के में लेने के नतीजों को बिल्कुल साफ-साफ दिखाता है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वीडियो की शुरुआत में नजर आता है कि एक बाइक पर तीन लोग सवार हैं। तीनों बिना हेलमेट के तेजी से सड़क पर दौड़ रहे हैं। रोड पर ट्रैफिक का दबाव भी साफ दिख रहा है। एक तरफ कारें और दूसरी तरफ भारी-भरकम ट्रक लगातार गुजर रहे हैं। इसके बावजूद बाइक सवार दूसरी गाड़ियों के बीच से तेजी से निकलने की कोशिश करता है, जैसे वह खुद को किसी स्टंट शो में समझ रहा हो. मगर उसी एक पल की जल्दबाजी ने उन्हें सीधे हादसे की ओर धकेल दिया।

बाल-बाल बचा बाइक सवार

बेंगलुरु के डीसीपी साउथ ट्रैफिक की ओर से शेयर किए गए इस वीडियो में साफ दिखता है कि बाइक तेज रफ्तार में थी। तभी बाइक, बगल से जा रही कार से हल्की-सी छू जाती है। टक्कर भले ही मामूली थी, लेकिन उसके झटके से बाइक का बैलेंस पूरी तरह बिगड़ गया। देखते ही देखते तीनों बाइक से उछलकर जोर से सड़क पर गिर पड़े। वीडियो इतना डरावना है कि इसे देखते समय भी एक पल के लिए दिल बैठ जाता है।

ट्रक की चपेट में आने से बचे बाइक सवार

सबसे बड़ा खतरा तो तब हुआ, जब तीनों सड़क पर गिरे हुए थे और उसी समय बहुत करीब से एक बड़ा ट्रक गुजर रहा था। अगर उस ट्रक ने एक सेकंड भी देर से ब्रेक लगाया होता या थोड़ा-सा भी मुड़ जाता, तो तीनों युवकों की जगह वहीं पर मौत खड़ी होती। यह तो उनकी किस्मत थी कि ट्रक ने ठीक वक्त पर उन्हें बचा लिया, वरना हादसे की तस्वीर बिल्कुल अलग ही होती। गिरने के बाद आसपास के लोग तुरंत दौड़कर आए और तीनों को उठाया. घायल तो वे लोग हुए ही थे क्योंकि बिना हेलमेट के गिरना किसी भी हालत में जानलेवा साबित हो सकता है। लोगों ने उन्हें सड़क के किनारे किया ताकि आगे कोई और दुर्घटना न हो।

वीडियो पर यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं

वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैल चुका है और लोग इसपर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई यूजर्स ने साफ कहा कि नियम तोड़कर बाइक चलाना सिर्फ अपनी जिंदगी ही नहीं आसपास के लोगों की सुरक्षा को भी जोखिम में डाल देता है। कुछ ने गुस्से में लिखा कि बाइक पर तीन लोगों का बैठना ही गलत है, उसपर भी इतनी तेज रफ्तार और बिना हेलमेट के। ये तो हादसे को बुलाना ही हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button