ऑस्कर में ‘कोर्ट’ के चयन से खुश हूं: नवाजुद्दीन
मुंबई: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी ने 88 वें ऑस्कर पुरस्कार के दौरान बेहतरीन विदेशी फिल्म की श्रेणी में एक उत्कृष्ट फिल्म के रूप में ‘कोर्ट’ के चयन का स्वागत किया है। 41 वर्षीय अभिनेता की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ भी इस श्रेणी के लिए दौड़ में थी। उन्होंने बताया कि कोर्ट के चयन से वह खुश हैं। नवाज ने बताया, ‘‘मैं काफी खुश हूं कि ‘कोर्ट’ ऑस्कर में भारत के अधिकारिक प्रविष्टि है। यह एक शानदार फिल्म है और यह अद्धभूत है कि एक बेहतरीन फिल्म का चयन किया गया है. कभी-कभार चयन अच्छा होता है और कभी नहीं होता लेकिन इस बार बहुत बेहतरीन पसंद है।’’पिछले साल 87 वें अकादमी पुरस्कार के दौरान देश के तरफ से नवाजुद्दीन की फिल्म ‘लायर्स डाइस’ भेजी गयी थी लेकिन उनकी और इरफान के अभिनय से सजी ‘द लंचबॉक्स’ फिल्म को नहीं भेजने को लेकर 2013 में विवाद हो गया था। नवाजुद्दीन की अगली फिल्म शाहरूख खान के साथ ‘रईस’ आने वाली है।