ऑल वेदर स्टेडियम के रूप में विकसित होगा ग्रीनपार्क, 50 हजार होगी दर्शक क्षमता…DPR तैयार करने के निर्देश

मंडलायुक्त ने कहा कि यूपीसीए अपने आर्किटेक्ट के साथ समन्वय स्थापित कर स्टेडियम की डिजाइन को भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करें, ताकि ग्रीनपार्क को फिर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया जा सके।

कानपुर में ग्रीनपार्क के जीर्णोद्धार और आधुनिकीकरण के लिए सोमवार को स्टेडियम में बैठक हुई। सांसद रमेश अवस्थी की अध्यक्षता में जिला प्रशासन व यूपीसीए के अधिकारियों ने ग्रीनपार्क की दर्शक क्षमता को 50 हजार तक करने, ड्रेनेज सिस्टम और मीडिया सेंटर का नवीनीकरण कराने, मल्टीलेवल पार्किंग विकसित करने पर चर्चा की। सांसद ने कहा कि ग्रीनपार्क सीएम की प्राथमिकताओं में शामिल है। यह कानपुर की पहचान और गौरव का प्रतीक है, जिसे विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित ऑल वेदर स्टेडियम के रूप में विकसित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यहां क्लब हाउस और गेस्ट हाउस जैसी सुविधाएं भी जोड़ी जाएंगी। इसके अलावा बी ग्राउंड पर एक क्रिकेट प्रैक्टिस एरिना विकसित करने का प्रस्ताव भी रखा गया। उन्होंने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) को निर्देश दिए कि 15 अक्तूबर तक डीपीआर तैयार कर प्रस्तुत की जाए। खेल विभाग, यूपीसीए और प्रशासन के बीच समन्वय के लिए एक नोडल अधिकारी नामित किया जाए, ताकि परियोजना में तेजी लाई जा सके।

स्टेडियम की डिजाइन को भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करें
मंडलायुक्त ने कहा कि यूपीसीए अपने आर्किटेक्ट के साथ समन्वय स्थापित कर स्टेडियम की डिजाइन को भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करें, ताकि ग्रीनपार्क को फिर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया जा सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर डॉ. राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विवेक चतुर्वेदी, तहसीलदार सदर विनय द्विवेदी, यूपीसीए सचिव अरविंद श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव तथा क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी भानु प्रसाद सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

इससे पहले बने यह प्रस्ताव

2021 में ग्रीनपार्क स्टेडियम में दर्शक क्षमता बढ़ाए जाने के लिए ई-पब्लिक, सी बालकनी, सी स्टॉल, डी चेयर, बी जनरल, बी गर्ल्स दीर्घा को डबल स्टोरी बनाए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था। इसे शासन को भी भेजा गया, लेकिन वहां से इसके आगे की प्रक्रिया नहीं की गई।

2024 सितंबर में भारत और बांग्लादेश के बीच ग्रीनपार्क में हुए मैच के दौरान बारिश का पानी मैदान में भर गया था। इससे काफी किरकिरी हुई थी। उसके बाद स्टेडियम के ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने समेत दर्शक दीर्घा बढ़ाए जाने, पार्किंग की व्यवस्था से जुड़ा नया प्रस्ताव तैयार किया गया। यह भी फाइलों में अभी तक दबा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button