ऑपरेशन कवच-12.0 के तहत दिल्ली में 30 हजार लोग हिरासत में

इस दौरान पिछले 24 घंटे (23 जनवरी से 24 जनवरी) में दिल्ली पुलिस की 1059 टीमों ने राजधानी के सभी 15 जिलों में 2348 स्थानों पर छापेमारी कर 30 हजार से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार/हिरासत में लिया।
गणतंत्र दिवस पर लगातार मिल रही धमकियों के बीच दिल्ली पुलिस ने राजधानी में सुरक्षा कारणों को देखते हुए ऑपरेशन कवच-12.0 चलाया। इस दौरान पिछले 24 घंटे (23 जनवरी से 24 जनवरी) में दिल्ली पुलिस की 1059 टीमों ने राजधानी के सभी 15 जिलों में 2348 स्थानों पर छापेमारी कर 30 हजार से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार/हिरासत में लिया।
अलग-अलग मामलों में 2300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि बाकी लोगों को एहतियाती कदम उठाते हुए हिरासत में लिया गया। इस दौरान भारी मात्रा में मादक पदार्थ, अवैध हथियार के अलावा चोरी के वाहनों को जब्त दिया गया। माना जा रहा है कि इस बार गणतंत्र दिवस पर आतंकी संगठनों द्वारा गड़बड़ी फैलाने की साजिश के खुफिया अलर्ट के बीच दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई की है।
अपराध शाखा के विशेष आयुक्त देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि एक्शन के दौरान दिल्ली पुलिस के सभी 15 जिलों की टीमों के अलावा क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल और सभी यूनिट की टीम ने छापेमारी में हिस्सा लिया। 1059 टीमों ने 23 जनवरी की शाम 6 बजे से 24 जनवरी की शाम 6 बजे तक 2348 स्थानों पर छापेमारी की।
इसके तहत मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में 55 एफआईआर दर्ज कर 59 लोगों को गिरफ्तार किया गया। शराब तस्करी में 231 केस दर्ज कर 238 लोगों को गिरफ्तार किया गया। वहीं अवैध हथियार के मामले में 115 एफआईआर दर्ज करने के बाद 117 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जुआ खेलने के मामले में 149 एफआईआर और 261 लोग गिरफ्तार किए गए।
वहीं सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के मामले में पुलिस ने 1682 लोगों को गिरफ्तार किया। दूसरी ओर डीपी एक्ट 66 में 2276 वाहनों को जब्त किया गया। वहीं अशांति संभावना और संज्ञेय अपराध रोकने के लिए एहतियाती तौर पर 703 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 4082 को हिरासत में रखा गया।
25300 लोगों को डीपी एक्ट 65 एक्ट में हिरासत में लिया गया। 4545 घोषित बदमाशों की जांच की गई। पुलिस इनकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। वहीं कोटपा एक्ट के तहत 4714 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में हथियार, मादक पदार्थ, कैश और मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद किया है।





