एससी/एसटी चेयरमैन की भतीजी के घर में आग लगाने के मामले में आयोग ने तलब की रिपोर्ट, पीड़ितों को मुआवजा देने के निर्देश

आगरा. बुधवार को एससी एसटी आयोग के चेयरमैन रामशंकर कठेरिया की भतीजी को परिवार समेत जान से मारने के उद्देश्य से एक युवक ने घर में आग लगा दी थी। शुक्रवार को पुलिस ने युवक को पकड़कर जेल भेज दिया है। अब इस मामले में एससी/एसटी आयोग ने जिला प्रशासन से 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी है। जबकि पीड़ितों को मुआवजा देने का भी निर्देश दिया गया है। आयोग ने दिए प्रशासन को निर्देश: आयोग के अहयक निदेशक तरुण खन्ना ने घटना के 24 घंटे बाद ही पत्र लिख कर तमाम दिशा निर्देश जारी किये हैं। निर्देश है कि जल्द से जल्द मामले की विवेचना को पूरा किया जाये। आगजनी में घायलों का मुफ्त इलाज कराया जाए। पीड़ित परिवार को सुरक्षा भी उपलब्ध करायी जाए। यही नहीं पीड़ितों को क्षतिपूर्ति दिलाने के साथ साथ नियमानुसार आर्थिक सहायता भी दिलाई जाए। साथ ही अब तक की कार्यवाई से अवगत कराने का निर्देश जारी किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

आयोग ने घायलों का मुफ्त इलाज कराने का निर्देश जिलाधिकारी को दिया है।   

Back to top button