एसजीपीसी का चुनावी जनरल इजलास आज: एडवोकेट धामी पांचवीं बार बन सकते हैं अध्यक्ष

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का जनरल इजलास आज श्री हरिमंदिर साहिब परिसर स्थित तेजा सिंह समुंदरी हाॅल में होगा। इस दौरान एसजीपीसी अध्यक्ष सहित, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जूनियर उपाध्यक्ष, महासचिव और कार्यकारिणी कमेटी के 11 सदस्यों का चुनाव मतदान के माध्यम से किया जाएगा।

एसजीपीसी में कुल 185 पद हैं जिनपर 170 निर्वाचित और 15 नामांकित सदस्य होते हैं। एसजीपीसी के 33 सदस्यों का निधन हो चुका है और चार इस्तीफा दे चुके हैं। वर्तमान में कुल 148 सदस्य हैं जो मतदान प्रक्रिया में भाग लेंगे।

शिरोमणि अकाली दल बादल ग्रुप इस बार भी एसजीपीसी के मौजूदा अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी को ही प्रधान पद पर समर्थन देगा। दूसरी तरफ शिरोमणि अकाली दल पुनर्गठित की ओर से पार्टी अध्यक्ष जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने अभी तक प्रधान पद के लिए उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। ऐसा माना जा रहा है कि वह बीबी जागीर कौर या एसजीपीसी के पूर्व अध्यक्ष गोबिंद सिंह लोंगोवाल मैदान में उतार सकते हैं।

धामी चार बार बन चुके हैं प्रधान
एसजीपीसी के चुनाव में पिछले साल हरजिंदर सिंह धामी को चौथी बार अध्यक्ष चुना गया था। धामी को 107 वोट मिले थे, वहीं बागी गुट की उम्मीदवार बीबी जागीर कौर को सिर्फ 33 वोट मिले थे। बीबी जागीर कौर भी तीन बार एसजीपीसी की अध्यक्ष रह चुकी हैं। गोबिंद सिंह लोंगोवाल भी एसजीपीसी के प्रधान रह चुके हैं।

किसी नाम पर सहमति न बनी तो होंगे चुनाव: प्रताप सिंह
एसजीपीसी के मुख्य सचिव प्रताप सिंह का कहना है कि एडवोकेट धामी के नाम पर ही एकतरफ सहमति बन सकती है। यदि सहमति नहीं बनी, तो चुनाव प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। प्रताप सिंह ने बताया कि चुनाव की प्रक्रिया पूरी तरह से धार्मिक मर्यादाओं के अनुरूप होगी। बैठक की शुरुआत में सबसे पहले श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश किया जाएगा, इसके बाद अरदास के साथ अधिवेशन की औपचारिक शुरुआत होगी। इसके पश्चात नामांकन, चर्चा और मतदान की प्रक्रिया संचालित की जाएगी। इजलास के दौरान एसजीपीसी के पिछले कार्यकाल की उपलब्धियों और बजट से जुड़ी रिपोर्ट भी पेश की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button