एशिया कप 2025: कोच और कप्तान के साथ दुबई पहुंचा ये क्रिकेटर

एशिया कप के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी दुबई पहुंच गए हैं। आम तौर पर टीम भारत में एक शहर में इकट्ठा होती थी और फिर रवाना होती थी। हालांकि, इस बार ऐसा नहीं हुआ है। सभी खिलाड़ी जहां थे उसी शहर से दुबई निकले और वहां जाकर इकट्ठा हुए हैं।
टीम इंडिया एशिया कप में मौजूदा विजेता के तौर पर उतर रही है। हालांकि, पिछला एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला गया था और इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। अगले वर्ल्ड कप के लिहाज से एशिया कप के फॉर्मेट का चुनाव होता है। भारत की मेजबानी में अगले साल टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और इसी कारण इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।
कोच और कप्तान साथ पहुंचे दुबई
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव मुंबई से एक साथ दुबई के लिए रवाना हुए। इन दोनों के साथ हार्दिक पांड्या भी दुबई के लिए निकले। काली टीशर्ट और ब्लू जीन्स पहने गंभीर दुबई एयरपोर्ट पर फैन के साथ फोटो खिंचवाते हुए नजर आए। इन तीनों के अलावा रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा और कुलदीप यादव भी गुरुवार शाम को दुबई पहुंचे।
शुभमन गिल भी दुबई पहुंच गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है। पूरी टीम शुक्रवार को आईसीसी एकडेमी में इकट्ठी होगी और अभ्यास करेगी।
इस बात की नहीं है पुष्टि
एशिया कप के लिए जब टीम का एलान हुआ था तब चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने चार खिलाड़ियों को रिजर्व में चुना था। ये चार खिलाड़ी हैं- यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग और ध्रुव जुरेल। हालांकि, इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है कि ये चारों दुबई जाएंगे या नहीं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि रिजर्व खिलाड़ी दुबई नहीं जाएंगे। ये लोग तभी वहां के लिए रवाना होंगे जब इनकी जरूरत टीम को होगी।