‘एल 2 एम्पुरान’ के बाद मोहनलाल ने फिर रचा इतिहास, केरल बॉक्स ऑफिस पर मचा दिया तहलका

मोहनलाल की ‘थुडारम’ का बॉक्स ऑफिस पर तूफान: मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म थुडारम ने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। थारुन मूर्ति के निर्देशन में बनी इस क्राइम ड्रामा ने न केवल भारत, बल्कि विदेशी बाजारों में भी रिकॉर्ड तोड़े हैं। शोभना, फरहान फासिल, प्रकाश वर्मा, मनियानपिला राजू, बीनू पप्पू, इरशाद अली, अर्शा चंदिनी बैजू, थॉमस मैथ्यू और कृष्णा प्रभा जैसे सितारों से सजी यह फिल्म दर्शकों का दिल जीत रही है।

केरल में की रिकॉर्ड-तोड़ कमाई

25 अप्रैल 2025 को रिलीज हुई थुडारम ने केरल में इतिहास रच दिया है। फिल्म ने केरल बॉक्स ऑफिस पर 89 करोड़ रुपये की कमाई कर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब हासिल किया है। भारत में इसने 98 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि वैश्विक स्तर पर 195 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की।

यह मलयालम सिनेमा की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है, जो 2025 की एल2: एमपुरान और 2024 की मंजुम्मेल बॉयज के बाद आती है। पहले दिन विदेशों में 1.25 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ यह मलयालम सिनेमा की चौथी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है।

आशीर्वाद सिनेमा का अपडेट
आशीर्वाद सिनेमा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर साझा कर थुडारम की उपलब्धि का जश्न मनाया। पोस्टर पर लिखा था, ‘केरल की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म।’ कैप्शन में उन्होंने कहा, ‘कोई रिकॉर्ड नहीं बचा। सिर्फ एक नाम – मोहनलाल। सिनेमा की बेहतरीन कृति।’ इस अपडेट ने फैंस की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। मोहनलाल के फैंस उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं।

थुडारम के बारे में…
थारुण मूर्ति द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मोहनलाल, अर्जुन अशोकन और शोभना मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म एक सस्पेंस क्राइम थ्रिलर है जो एक साधारण टैक्सी ड्राइवर शानमुघन के इर्द-गिर्द घूमती है। कहानी में मोहनलाल एक स्टंट मैन का किरदार निभा रहे हैं, जो अब कैब चलाता है। एक दिन उसकी गाड़ी में ड्रग्स मिलने के बाद उसे जब्त कर लिया जाता है। इसके बाद कहानी एक रहस्यमय मोड़ लेती है और मोहनलाल का किरदार भी बदलने लगता है। कई लोगों का कहना है कि फिल्म की कहानी काफी हद तक दृश्यम से मिलती है।

Back to top button