एनएसयूटी में नृत्य-संगीत से गूंजा परिसर, संगीत प्रतिभा से दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

द्वारका स्थित नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एनएसयूटी) में दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव रेजोनेंस 2025 का शुभारंभ शनिवार को हुआ। विश्वविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों की उमंग और उत्साह देखते ही बन रहा था। मंच पर संगीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों ने वातावरण को उल्लास से भर दिया। इस कार्यक्रम में अमर उजाला नॉलेज पार्टनर की भूमिका निभा रहा है।
रातभर सुनाई देती रही गीतों की गूंज
सांस्कृतिक महोत्सव में पहले ही दिन से पूरे परिसर में रौनक छा गई। विद्यार्थियों ने जोश और प्रतिभा के साथ विभिन्न प्रस्तुतियों में भाग लिया। शनिवार को विश्वविद्यालय के मुख्य मंच पर ‘क्रेसेंडो ईव’ का आयोजन हुआ। मंच पर कलाकारों ने अपनी संगीत प्रतिभा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बैंड सदस्यों ने ऊर्जा से भरपूर गीतों की प्रस्तुति देकर ऐसा माहौल बनाया कि युवा थिरकने लगे। दर्शक देर तक तालियां बजाते रहे और गीतों की गूंज रातभर सुनाई देती रही।
बैंड की धुन और गीतों की लय से झूमा परिसर
बैंड की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया, वहीं शास्त्रीय नृत्य से लेकर आधुनिक तालों तक हर कला ने दर्शकों का मन मोह लिया। देशभर के अनेक महाविद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने कला, संस्कृति और रचनात्मकता का सुंदर संगम पेश किया। शाम होते-होते बैंड की धुन और गीतों की लय से पूरा परिसर झूम उठा। इस बार का रेज़ोनेंस’ केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि युवाओं की ऊर्जा, आत्मविश्वास और सृजनशीलता का प्रतीक बन गया है। वहीं इस जोश और रचनात्मकता के सफर में अमर उजाला एक बार फिर युवाओं का ज्ञान साथी बना है।
स्टॉलों पर रही भीड़
इस मौके पर खानपान के स्टालों पर भारी भीड़ दिखी। वहीं कई कंपनियों ने इसमें न सिर्फ अपना सहयोग दिया, बल्कि बतौर वेंडर वो अपने उत्पादों के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां कई तरह के उत्पादों को प्रदर्शित किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने न सिर्फ रंगारंग कार्यक्रम का लुप्त उठाया, बल्कि जमकर खरीदारी की। व्यंजनों का आनंद भी लिया।