एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर के पदों पर आवेदन 5 जुलाई से स्टार्ट, एक लाख से अधिक मिलेगी सैलरी

हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की ओर से एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर के पद के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। जो उम्मीदवार HPSC ADO 2025 परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे इस पद के लिए 05 अगस्त, 2025 से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। एचपीएससी ने एडीओ के कुल 785 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसमें सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 448 पद, एससी उम्मीदवारों के लिए 167 पद, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 81 पद और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 89 पद आरक्षित किए गए हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 28 अगस्त, 2025 तक शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in भी विजिट कर सकते हैं। बता दें, आवेदन करने के बाद उम्मीदवार 28 अगस्त, 2025 तक ऑनलाइन फीस का भुगतान कर सकेंगे।
जरूरी योग्यता
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एग्रीकल्चर में बीएससी ऑनर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास अन्य निर्धारित पात्रताएं भी होनी चाहिए।
वेतनमान
एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे।
आयु-सीमा
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 01 जुलाई, 2025 के आधार पर 18 वर्ष व अधिकतम आयु 42 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। एससी व एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 5 वर्ष की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 3 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
एप्लीकेशन फीस
ओएससी, डीएससी, बीसी-ए, ईडब्ल्यूएस, महिला उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 250 रुपये और सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 1000 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।