एक साल में 35% तक रिटर्न, बैंक से लेकर डिफेंस तक इन 5 शेयरों में लगा दें पैसा

देश के दिग्गज ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने 5 चुनिंदा शेयरों पर एक साल के नजरिये से निवेश करने की सलाह दी है। खास बात है कि इस अवधि में निवेशकों 35 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है। इन शेयरों में बैंक, इंश्योरेंस कंपनी और डिफेंस सेक्टर के स्टॉक शामिल हैं। आइये आपको बताते हैं इन शेयरों के नाम, मौजूदा भाव और टारगेट प्राइस क्या हैं।

Prince Pipes शेयर
-मोतीलाल ओसवाल ने प्रिंस पाइप्स (Prince Pipes Share) के शेयरों को खरीदने की राय दी है। इस कंपनी के स्टॉक का मौजूदा भाव 366 रुपये है और ब्रोकरेज फर्म ने इस पर 500 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ऐसे में करंट प्राइस से प्रिंस पाइप्स के शेयरों में 35 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है।

Time Technoplast शेयर
-टाइम टेक्नोप्लास्ट (Time Technoplast) के शेयरों पर भी ब्रोकरेज फर्म ने 578 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदी की सलाह दी है। इस कंपनी के शेयरों का करंट प्राइस 466 रुपये है, ऐसे में मौजूदा स्तरों से इसमें 27 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल सकती है।

Niva Bupa शेयर
-निवा बुपा (Niva Bupa) के शेयरों पर भी मोतीलाल ओसवाल ने खरीदी की राय दी है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर 100 रुपये का टारगेट दिया है जबकि मौजूदा भाव 81.97 रुपये है। ऐसे में करंट प्राइस से यह शेयर 22 फीसदी की तेजी दिखा सकता है।

ICICI Bank शेयर
-ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने ICICI Bank के शेयरों को 1650 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ बाय करने को कहा है। इस बैंक का करंट मार्केट प्राइस 1425 रुपये है, ऐसे में यह 16 फीसदी तक की तेजी दिखा सकता है।

Hindustan Aeronautics शेयर
-ब्रोकरेज फर्म ने एकमात्र डिफेंस शेयर के तौर पर Hindustan Aeronautics के शेयरों में 5650 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदी की राय दी है। इस डिफेंस स्टॉक का करंट मार्केट प्राइस 4931 रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button