एक बार फिर शीला और चाको ने राहुल से की मुलाकात, आप-कांग्रेस के बीच बन सकती है गठबंधन पर सहमति
गौरतलब है कि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको ने बेशक शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन पर किसी तरह की चर्चा से इंकार किया हो, लेकिन कांग्रेस व आप समझौते के रास्ते पर चल निकली हैं। सूत्रों का दावा है कि आप ने दिल्ली के साथ हरियाणा में भी साथ-साथ लड़ने का प्रस्ताव कांग्रेस को दिया है।
साथ ही कांग्रेस से अपने घोषणापत्र में दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जे देने के प्रावधान को शामिल करने को कहा है। आम आदमी पार्टी इस मसले पर पूरी तरह सहमत है। जबकि कांग्रेस की तरफ से अभी राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रजामंदी मिलनी बाकी है। उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों दल एक सप्ताह में गठबंधन की औपचारिक घोषणा कर सकते हैं।
सूत्रों की मानें तो दोनों पार्टियों में दिल्ली के समझौते का भविष्य हरियाणा पर टिका है। आप का कहना है कि अगर कांग्रेस दिल्ली में तीन सीटों पर लड़ना चाहती है तो उसे हरियाणा में आप को तीन सीटें देनी होंगी। कांग्रेस जितनी सीट हरियाणा में देगी, उतनी ही आप दिल्ली में भी कांग्रेस के लिए छोड़ने को तैयार है।
आप इसे एक तार्किक फार्मूला मान रही है। दूसरी तरफ सूत्र यहां तक बताते हैं कि अगर कांग्रेस पुड्डुचेरी को पूर्ण राज्य का दर्जा देने को तैयार है, तो दिल्ली को भी यही स्टेटस देने में गुरेज नहीं होना चाहिए। आप के प्रस्ताव में कहा गया है कि कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में इस वायदे को शामिल करे।