‘एक बार गले लगो न’, दिल्ली में कोरियन महिलाओं के साथ लड़के ने की बदसलूकी

वीडियो में युवक कैमरे पर दिखाई देता है। वह सबसे पहले विदेशी महिलाओं से बात करने की कोशिश करता है और उनसे कहता है , “नमस्ते मेरा सपना है पंच-पंच। दरअसल, वह महिला से फिस्ट बम्प यानी मुट्ठी से मुट्ठी टकराने का इशारा करता है।

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों के बीच गुस्सा और नाराजगी फैला दी है। यह वीडियो दिल्ली के मशहूर इंडिया गेट का है। वीडियो में साफ दिखता है कि भारत घूमने आईं दो विदेशी महिलाएं वहां टहल रही थीं। तभी एक युवक उनके पास पहुंचता है और उन्हें परेशान करने लगता है। इस घटना ने न सिर्फ इंटरनेट पर बहस छेड़ दी है बल्कि भारत की छवि को लेकर भी लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में युवक कैमरे पर दिखाई देता है। वह सबसे पहले विदेशी महिलाओं से बात करने की कोशिश करता है और उनसे कहता है , “नमस्ते मेरा सपना है पंच-पंच। दरअसल, वह महिला से फिस्ट बम्प यानी मुट्ठी से मुट्ठी टकराने का इशारा करता है। शुरुआत में महिलाएं उसकी हरकत से असहज हो जाती हैं। लेकिन माहौल को टालने और शायद जल्दी छुटकारा पाने के लिए वे हिचकिचाते हुए मान जाती हैं और फिस्ट बम्प कर लेती हैं।

शख्स ने विदेशी महिला को किया परेशान
लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं होता। युवक इसके बाद अपनी दूसरी ख्वाहिश बताता है। वह कहता है कि उसका सपना है किसी विदेशी महिला को गले लगाना। यह सुनकर महिलाएं और भी ज्यादा असहज हो जाती हैं। हालांकि उनमें से एक महिला आखिरकार उसे गले लगा लेती है, लेकिन उसके हावभाव और चेहरे से साफ पता चलता है कि वह ऐसा सिर्फ मजबूरी में कर रही है ताकि उस युवक से पीछा छुड़ा सके।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
यह पूरा वीडियो इंस्टाग्राम पर एक कंटेंट क्रिएटर @jaystreazy ने शेयर किया है। हैरानी की बात यह है कि इस वीडियो को अब तक 23 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो वायरल होते ही लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी। ज्यादातर भारतीय इस वीडियो को देखकर गुस्से में हैं। बहुत सारे लोगों ने कमेंट सेक्शन में ‘सॉरी फ्रॉम इंडिया’ लिखकर विदेशी महिलाओं से माफी मांगी है। लोगों का कहना है कि इस तरह का व्यवहार बिल्कुल गलत है और यह भारत की छवि को खराब करता है। एक यूजर ने लिखा कि गले लगाते समय महिला बहुत असहज दिख रही थी। दूसरे यूजर ने कहा कि ऐसे लोगों की वजह से विदेशों में भारतीयों को भी भेदभाव का सामना करना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button