एक ऐसा अनोखा कैफे, जो देखने वालों की बढ़ा देता है एनर्जी


यह इसलिए खास है क्योंकि यहां का सारा फर्नीचर और सजावट का सामान बिजली विभाग के पुराने और खराब हो चुके सामान को दोबारा इतेमाल कर बनाया गया है और ये रिसाइक्लिंग से उर्जा बचत का संदेश देते हैं।
बिहार स्टेट पॉवर होल्डिंग के चीफ इंजीनियर (सिविल) सरोज कुमार सिन्हा बताते हैं कि इस कैफे का बेसिक आइडिया उर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत का था जिसे प्रोफेशनल आर्टिस्ट मंजीत और नेहा सिंह ने साकार किया।
दुनिया का सबसे महंगा कंडोम… कीमत सुन उड़ जायेगे आपके होश
इस कैफे का साइन बोर्ड भी बहुत आकर्षक तरीके से तैयार किया गया है। इसे बनाने में एक पुरानी साइकिल के अगले हिस्से इस्तेमाल हुआ है। कैफे के लिए पुराने ड्रमों को काट कर कुर्सी और सेंटर टेबल बनाए गए हैं तो इलेक्ट्रिक पैनल्स से टेबल और बेंच बनाए गए हैं। इन इलेक्ट्रिक पैनल्स के नट और बोल्ट अब भी साफ-साफ दिखाई देते हैं।