एक्टर इमरान खान और अवंतिका के रिश्ते में पड़ी खटास , इमरान की सास का छलका दर्द

आमिर खान के भांजे और एक्टर इमरान खान इन दिनों पत्नी अवंतिका के साथ अनबन की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। इमरान खान और अवंतिका ने लंबे अफेयर के बाद साल 2011 में शादी की थी। करीब एक महीने पहले अवंतिका घर छोड़कर चली गईं। फिलहाल वो इमरान खान से अलग रह रही हैं। अब इस पर अवंतिका की मां वंदना मलिक ने दोनों के रिश्ते पर बात की है।

एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट के मुताबिक, वंदना मलिक ने कहा कि ‘दोनों के रिश्ते में कोई सुधार नहीं हुआ है ना ही कोई बदलाव हुआ है। अब यह तो समय ही तय करेगा कि आगे क्या होगा।’ इससे पहले वंदना मलिक ने कहा था कि ‘हमने इमरान और अवंतिका के बारे में खबरें पढ़ी हैं लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है। दोनों के बीच मतभेद हैं लेकिन जल्द ही उन्हें सुलझा लिया जाएगा।’

इमरान और अवंतिका के तलाक की खबरों पर वंदना मलिक ने कहा था कि ‘नहीं, ऐसा नहीं होने जा रहा।’ बता दें कि अवंतिका मलिक ने अपने नाम से खान सरनेम भी हटा लिया है। खबरों की मानें तो वह इस वक्त अपने परिवार के साथ रह रही हैं। कहा जा रहा है कि अवंतिका और इमरान का परिवार दोनों के बीच मतभेद दूर करने की कोशिश कर रहा है….

अवंतिका ने 24 अप्रैल को पाली हिल स्थित इमरान खान का घर छोड़ दिया था। वो अपनी मां के साथ रह रही हैं। वहीं 25 अप्रैल को अवंतिका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा जिसे पढ़कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों के रिश्ते में किस कदर मतभेद है। अवंतिका ने लिखा कि ‘एक सुबह आप उठते हैं और सबकुछ अलग होता है। यही वह दिन है जब उसकी जिंदगी बदल गई है। यह केवल किसी आदमी के लिए नहीं और ना किसी काम के लिए है बल्कि अपनी खुशी के लिए है।’

इमरान खान ने साल 2011 में लॉग टाइम गर्लफ्रेंड अवंतिका के साथ शादी रचाई थी। अवंतिका और इमरान की एक बेटी भी है जिसका नाम इमायरा है। फिल्म करियर की बात करें तो इमरान ने साल 2008 में आई फिल्म जाने तू या जाने ना से जेनेलिया के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी।