PHOTOS: एकता की ग्रैंड दिवाली पार्टी में अक्षय, आलिया, सोनम, समेत सभी दिग्गज सितारे हुए शामिल
October 19, 2017
Less than a minute
एकता कपूर
दिवाली के मौके पर निर्देशक एकता कपूर ने अपने जुहू के घर में एक बड़ी पार्टी का आयोजन किया. एकता की इस पार्टी में बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की. धनतेरस की रात हुई इस ग्रैंड पार्टी में अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, आलिया भट्ट, सोनम कपूर, बिपाशा बसु, अनिल कपूर, सोहेल खान, राजकुमार राव, समेत कई दिग्गज सितारे शामिल हुए. आगे देखें सभी तस्वीरें एकता कपूरकृति सैननसारा अली खानभूमि पेडनेकर
राजकुमार राव.
बिपाशा बसु अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ.सुशांत सिंह राजपूतसोनाक्षी सिन्हा.आलिया भट्ट.सिद्धार्थ मल्होत्रा.सोनम कपूर और करण जौहर.सोनम कपूर.सूरज पंचोली.अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना.सोनाली बेंद्रे.श्रीदेवी और बोनी कपूर.इलियाना डी क्रूज़.मनीष मल्होत्रा.स्वरा भास्कर.अनिल कपूर.शमिता शेट्टी और राज कुंद्रा.शमिता शेट्टी.सोहेल खानआलिया भट्ट.