एंटी रोमियो स्क्वॉड ने पार्क में मारा छापा, ऐसी हालत में मिले लवर्स कि…

बुधवार को एंटी रोमियो स्क्वॉड ने जुबली पार्क में रोमीयो अभियान चलाया गया। शाम छह से सात बजे तक चले अभियान में पुलिस ने पांच लड़कों को पकड़ा।
यह भी पढ़े: अभी-अभी : CM योगी ने विधायकों से कहा- तुरंत चले आओ

इससे पहले पुलिस को देख वहां बैठे कपल्स चेहरा छिपाते रहे और रोमियो भागने लगे। इस अभियान के तहत पार्क पहुंचे पुलिस दल ने लड़कों से कान पकड़कर उठक-बैठक कराई और नाम, पता लिखकर छोड़ दिया। इसका साथ ही पार्क में गलत हरकत करते पकड़ाए कपल्स को भी फटकार लगाई।

लड़कों ने दोबारा गलती नहीं करने का भरोसा दिलाया तो उन्हें भी छोड़ दिया गया। इस एंटी रोमियो स्क्वॉड टीम में सभी महिला थीं जो पुलिस की वर्दी में नहीं थीं।

बता दें की एंटी रोमियो स्क्वॉड के जरिए लड़कियों को परेशान करने वाले, छेड़छाड़ करने वालों पर कार्यवाई की जा रही है। स्कूल और कॉलेज के पास मंडराने वाले लड़को पर सख्ती की जा रही है।
जो कमेंट करते हैं, छेड़ते या पीछा करते हुए पाए जा रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।





