उपाय जिनको अपनाकर काले हाथों को तुरंत कर सकते हैं गोरा

खूबसूरत दिखना किसे पसंद नहीं होता है। लेकिन खूबसूरत दिखने के लिए थोड़ी मेहनत भी करनी पड़ती हैं। ख़ूबसूरती शरीर के सभी अंगों के खूबसूरत होने से बनती हैं, खासकर हाथों की। क्योंकि रोजमर्रा की जिंदगी में काम करते हुए हथेलियों में कालापन आने लग जाता हैं, जो कि भद्दा लगने लगता हैं। लेकिन हाथों को गोरा बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता नहीं होती है। आप हमारे द्वारा बताये जा रहे हैं उपायों को अपनाकर काले हाथों को तुरंत गोरा कर सकते हैं।

* बादाम रोगन, अंडे की जर्दी और शहद 

हाथों को गोरा बनाने के लिए दो चम्मच बादाम रोगन, 1 अंडे की जर्दी, 1 टी स्पून शहद लेकर अच्छी तरह मिलाएं, फिर इससे हाथों की अच्छी तरह मालिश करें और सूती दस्ताने पहन लें। आधे घंटे बाद दस्ताने निकाल दें और बराबर मात्रा में पानी व सिरका मिलाकर इस मिश्रण से हाथ धो लें। अतिरिक्त लोशन को शीशे की बोतल में भरकर फ्रिज में रख दें। यह लोशन दो सप्ताह तक खराब नहीं होता इसे दिन में दो बार इस्तेमाल करें।

home remedies,blackness from hands,beauty tips,skin care tips ,हाथों को तुरंत गोरा करने के उपाय,ब्यूटी,ब्यूटी टिप्स

* इमली, नीबू का रस और ग्लिसरीन 

हाथों को गोरा बनाने के लिए 2 चम्मच भीगी हुई इमली का गूदा, 2 चम्मच नीबू का रस, 2 चम्मच ग्लिसरीन लें। इमली का गूदा मैश करके हाथों पर दस मिनट लगाएं, इससे हाथों का कालापन दूर होगा। इसके बाद नीबू के रस में ग्लिसरीन मिलाएं और इससे हाथों की दस मिनट तक मालिश करें। यह हाथों की मृत त्वचा को हटाने का बेहतरीन उपाय है। इसे हफ्ते में तीन बार हाथों में लगाकर मालिश करें।

* संतरे के छिलके का पावडर और दूध 

संतरे के छिलके में विटामिन सी होता है जो कि प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट माना जाता है। इसके पैक से हाथ अच्छी तरह से गोरे हो जाते हैं। संतरे के सूखे छिलके का पावडर बना कर उसमें थोड़ा सा दूध मिला कर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को हाथों और पैरों पर लगाएं। इसे सूखने दें और फिर इसे स्क्रब की तरह रगड़ कर छुड़ाएं और रंग में फर्क देखें।

* मिल्क पावडर, नींबू का रस और शहद 

दूध से नेचुरल ग्लो आता है। 1 चम्मच मिल्क पावडर लें और उसमें नींबू का रस और 1 चम्मच शहद मिलाएं। इन सब चीजों को मिक्स करें और पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को हाथों और पैरों पर लगाएं। 20 मिनट के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें। इससे आपके हाथ और पैर चमक जाएंगे।

Back to top button