उपचुनाव से पहले पंजाब में बड़ी वारदात, चुनाव प्रभारी पर पेट्रोल बम से हमला

तरनतारन जिले में उपचुनाव के दौरान हिंसक घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार वारिस पंजाब जत्थेबंदी के चुनाव प्रभारी सुखदेव सिंह पर अमृतसर हाईवे के पास अज्ञात हमलावरों ने पेट्रोल बम से हमला किया।
हमले के बाद उनकी गाड़ी में अचानक आग भड़क उठी। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार सुखदेव सिंह ने सूझबूझ दिखाते हुए कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई, लेकिन इस दौरान वे गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें तुरंत इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
घटना को लेकर सांसद अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई हो। इसके साथ ही उन्होंने आशंका जताई है कि यह हमला उपचुनाव से जुड़े किसी विपक्षी दल की साजिश हो सकता है। इस बीच पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।





